Thursday, November 21, 2024
Thursday, November 21, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतिओवैसी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ओबीसी के साथ नहीं चाहते न्याय

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

ओवैसी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ओबीसी के साथ नहीं चाहते न्याय

हैदराबाद, (भाषा)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जाति के आधार पर मतदान करने की अपील तो करते हैं लेकिन अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के साथ न्याय नहीं करना चाहते। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार रात को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में […]

हैदराबाद, (भाषा)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जाति के आधार पर मतदान करने की अपील तो करते हैं लेकिन अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के साथ न्याय नहीं करना चाहते। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार रात को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘तेलंगाना में लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम से राज्य के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री को चुनने के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई, जो पिछड़े समुदाय से ताल्लुक रखने वाला होगा।’

मोदी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित किया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने ‘एक्स’ पर यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछड़े मुसलमानों के लिए आरक्षण हटाने का वादा किया था, 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण का विरोध किया था और आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा भी नहीं हटाई है।

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा, ‘ प्रधानमंत्री जाति के आधार पर वोट करने की अपील कर रहे हैं लेकिन वह ओबीसी के साथ न्याय करना नहीं चाहते। जब मैं कहता हूं कि मुसलमानों को भारतीय राजनीति में कम प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है तो मुझे राष्ट्र विरोधी और सांप्रदायिक कहा जाता है। मोदी हताश हैं, जो दिख रहा है।’

कांग्रेस और बीआरएस की कथित ‘परिवारवादी’ मानसिकता पर हमला बोलते हुए, मोदी ने मंगलवार को यहां कहा कि ये पार्टियां कभी भी पिछड़ी जाति के उम्मीदवार को तेलंगाना का मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगी। उन्होंने वादा किया कि अगर भाजपा राज्य में सत्ता में आई तो मुख्यमंत्री पिछड़े वर्ग से बनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री 30 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा आयोजित ‘बीसी आत्म गौरव सभा’ (पिछड़ा वर्ग स्वाभिमान बैठक) को संबोधित कर रहे थे।

मोदी ने बीती रात कहा था, ‘हैदराबाद आना हमेशा से अच्छा लगता है, और शहर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आकर तो और भी ज्यादा अच्छा लगता है। मैं 2013 में यहां अपनी रैली को नहीं भूल सकता। उस वक्त ओबीसी प्रधानमंत्री को चुनने के सफर की शुरुआत हुई थी। आज यहीं से तेलंगाना के लिए भाजपा के मुख्यमंत्री को चुनने की उलटी गिनती शुरू हुई है, जो पिछड़े समुदाय से ताल्लुक रखने वाला होगा।’

बीआरएस की विधान पार्षद कविता ने भाजपा द्वारा  ओबीसी जाति जनगणना ना करवाने पर उठाया सवाल 

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को पिछड़े समुदाय के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध बताते हुए पार्टी की नेता के कविता ने सवाल किया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ‘ओबीसी जाति जनगणना’ क्यों नहीं करा रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यहां ‘बीसी आत्म गौरव सभा’ में भाग लेने पर तंज कसते हुए कविता ने कहा ‘प्रधानमंत्री मोदी जी यहां चुनाव के कारण ही तेलंगाना में पिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के समुदाय से संबंधित योजनाओं के बारे में विशेष रूप से घोषणा करने के लिए आए थे।’ उन्होंने कहा कि बीआरएस ने लगातार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कल्याण के लिए एक अलग मंत्रालय स्थापित करने और विधानसभाओं में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण के अलावा ‘ओबीसी कल्याण के लिए एक अलग बजट घोषित करने’ की मांग की है।

कविता ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा पिछड़ा वर्ग समुदाय के कल्याण के लिए आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि बीआरएस सरकार ने 2014 से अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए लगातार बजट आवंटित किया है और कई योजनाएं भी लागू की हैं।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here