Friday, September 20, 2024
Friday, September 20, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतिसात गारंटी के सहारे समर जीतने की तैयारी में हैं अशोक गहलोत

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

सात गारंटी के सहारे समर जीतने की तैयारी में हैं अशोक गहलोत

जयपुर, (भाषा)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस राज्य की जनता के लिए घोषित सात गारंटी पर चुनाव लड़ेगी।यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ‘वॉर रूम’ में संवाददाता सम्मेलन में गहलोत ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा उन्हें राज्य के मुद्दों की जानकारी नहीं है। उन्होंने […]

जयपुर, (भाषा)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस राज्य की जनता के लिए घोषित सात गारंटी पर चुनाव लड़ेगी।यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ‘वॉर रूम’ में संवाददाता सम्मेलन में गहलोत ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा उन्हें राज्य के मुद्दों की जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता से सात अहम गारंटी का वादा किया गया है और जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो गारंटी शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर दो करोड़ लोगों तक पहुंचने का इरादा रखते हुए पूरे राजस्थान में एक हजार गारंटी शिविर लगाए जाएंगे।’

गहलोत ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में और भी घोषणाएं की जाएंगी। उन्होंने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव अभियान राजस्थान के वास्तविक मुद्दों पर केंद्रित होगा।

राजस्थान में मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह की तीन रैलियों के बयानों का जवाब देते हुए, गहलोत ने राज्य के मुद्दों पर शाह की समझ पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि शाह को राज्य के मुद्दों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने राज्य में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा और राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि ‘उनके पास ईडी है और हमारे पास सात गारंटी हैं।’ गहलोत ने जयपुर के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करने में सक्षम नहीं हैं।

उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ टिप्पणियों के लिए भी राठौड़ पर निशाना साधा। राठौड़ ने कांग्रेस नेतृत्व को राष्ट्रविरोधी और स्वार्थी बताया था। इससे पहले गारंटी यात्रा के शुभारंभ पर गहलोत ने रोड शो किया। यात्रा मोती डूंगरी गणेश मंदिर से शुरू हुई और पंचवटी सर्कल, पिंक स्क्वायर मॉल, घाटगेट, सांगानेरी गेट, गोविंद देवजी मंदिर, बड़ी चौपड़ से होते हुए छोटी चौपड़ पर समाप्त हुई।

दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस केवल स्वार्थ के लिये काम करती है। जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी राठौड़ ने कांग्रेस पर झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया।

सांसद ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा ,‘ राजस्थान के अंदर जो झूठे वादे किए थे उनकी पोल पिछले पांच साल में पूरी तरह से खुल गई। अब जादूगर (अशोक गहलोत) लोगों को फिर भ्रमित करने के लिये नया जादू करने की कोशिश कर रहे हैं।’

राठौर ने कहा कि 2018 में प्रदेश की भोली भाली जनता से झूठे वादे कर सत्ता हासिल करने वाली कांग्रेस की धोखेबाज सरकार को हटाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस धोखे से प्रदेश का किसान, युवा, व्यापारी, महिला, कर्मचारी, दलित और वंचित सहित समाज का हर वर्ग पीडि़त है।

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार ने पांच साल कुर्सी बचाने के लिए जनहित की अनदेखी करते हुए तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार किया है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here