Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमविविधजनकवि धूमिल के गाँव खेवली में सामाजिक संस्था ने उपलब्ध कराया ऑक्सीजन...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

जनकवि धूमिल के गाँव खेवली में सामाजिक संस्था ने उपलब्ध कराया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर के सहयोग से आशा ट्रस्ट का प्रयास वाराणसी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में आक्सीजन की किल्लत एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई थी जिससे लोग काफी असहाय महसूस कर रहे थे। वहीं अब तीसरी लहर भी पाँव पसार रही है, संकरण के मामले दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। […]

अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर के सहयोग से आशा ट्रस्ट का प्रयास

वाराणसी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में आक्सीजन की किल्लत एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई थी जिससे लोग काफी असहाय महसूस कर रहे थे। वहीं अब तीसरी लहर भी पाँव पसार रही है, संकरण के मामले दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इससे निपटने के लिए युद्धस्तर पर तमाम सरकारी और गैर सरकारी प्रयास जारी है। इसी कड़ी में सामाजिक संस्था ‘आशा ट्रस्ट’ ने अमेरिका की संस्था अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर के सहयोग से वाराणसी में जनकवि सुदामा प्रसाद धूमिल के पैतृक गाँव खेवली में सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कुमार और चिकित्सक अशोक पटेल को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान कराया। कंसंट्रेटर का उपयोग ग्राम सभा और आस-पास के गाँव में हो सकेगा।

अगोरा प्रकाशन की किताबें अब किन्डल पर भी..

आशा संस्था के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि देश में विभिन्न संस्थाएँ इस दिशा में काम कर रही हैं। इनका उद्देश्य मात्र इतना ही है कि किसी को भी भविष्य में आक्सीजन की आवश्यकता पड़े तो उसे दूर दराज भटकना न पड़े और आस-पास के इलाके में सर्वसुलभ स्थान पर कंसंट्रेटर उपलब्ध हो। उन्होंने बताया कि अमेरिका की संस्था अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर के संयोजक महेंद्र कुमार वाराणसी के क्वींस कालेज के पुरा छात्र हैं उनके सहयोग से चार ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर प्रदान किये गये हैं। कार्यक्रम में दीनदयाल सिंह, प्रदीप सिंह, सूरज पाण्डेय, गौतम, मनीष पटेल, अशोक पटेल, लौटन भाई, आशा, उर्मिला आदि की उपस्थिति रही।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here