Thursday, November 21, 2024
Thursday, November 21, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपर्यावरणसिर्फ सड़कों तक जी20 की तैयारी, तालाबों और कुंडों को भूल गये

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

सिर्फ सड़कों तक जी20 की तैयारी, तालाबों और कुंडों को भूल गये

मुख्य मांगें : मोतीझील, सोनिया तालाब, पांडेयपुर तालाब सहित अनेक तालाबों और कुंडों को अतिक्रमण व कचरे मुक्त किए जाने की मांग।   असि और वरुणा नदियों में मल-जल गिरना बंद हो और उसके दोनों तरफ हरित पट्टी विकसित की जाय। ग्रामीण क्षेत्र के सभी तालाबों को वर्ष 1951 के राजस्व रिकार्ड के अनुसार अतिक्रमण […]

मुख्य मांगें :

मोतीझील, सोनिया तालाब, पांडेयपुर तालाब सहित अनेक तालाबों और कुंडों को अतिक्रमण व कचरे मुक्त किए जाने की मांग।  

असि और वरुणा नदियों में मल-जल गिरना बंद हो और उसके दोनों तरफ हरित पट्टी विकसित की जाय।

ग्रामीण क्षेत्र के सभी तालाबों को वर्ष 1951 के राजस्व रिकार्ड के अनुसार अतिक्रमण मुक्त किया जाए।

वाराणसी। जी20 के दृष्टिगत बनारस शहर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। सड़कों पर हरियाली दिखे इसके लिए भी कोशिश हो रही है। इन सबके बीच ऐतिहासिक, पौराणिक और सांस्कृतिक महत्व रखने वाले कुछ प्रमुख तालाब उपेक्षाग्रस्त हैं और अतिक्रमण तथा प्रदूषण के कारण मृतप्राय हो गये हैं। इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से चिंतित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मंडलायुक्त से मिलकर ज्ञापन दिया और उनसे तालाबों और नदियों को अतिक्रमण और प्रदूषण से मुक्त कर पुनर्जीवित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने का अनुरोध किया।

साझा संस्कृति मंच और पर्यावरण बचाओ अभियान काशी से जुड़े सामाजिक कार्यकर्त्ता वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि जी20 की तैयारियों के क्रम में शहर को सुंदर, हरियाली युक्त और स्वच्छ दिखाने के लिए किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। इसके साथ ही कुछ स्थाई और प्रभावी उपाय भी किये जाने की सख्त जरूरत है। वाराणसी आंकड़ों में एक स्मार्ट सिटी है लेकिन मोतीझील, सोनिया पोखरा, लहरतारा तालाब, पाण्डेयपुर तालाब आदि एक बदनुमा दाग का प्रतिरूप बन गये हैं। असि और वरुणा नदियों में बिना शोधित किये हुए मल-जल का प्रवाह हो रहा है जो अंततः गंगा में ही जा रहा है, यह स्थिति चिंताजनक है।

अपर मंडलायुक्त (प्रशासन) को मंडलायुक्त को संबोधित ज्ञापन सौंपते साझा संस्कृति मंच और पर्यावरण बचाओ अभियान से जुड़े सामाजिक कार्यकर्त्ता

मंडलायुक्त को दिए गये ज्ञापन में मांग की गयी कि मोतीझील, सोनिया पोखरा, लहरतारा तालाब, पाण्डेयपुर तालाब सहित काशी के सभी कुंडों और तालाबों तथा असि एवं वरुणा नदियों को अतिक्रमण और कचरे से मुक्त करते हुए पुनर्जीवित किया जाय। बड़े तालाबों, असि और वरुणा के किनारे हरित पट्टी विकसित की जाय। ग्रामीण क्षेत्र के तालाबों को भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गयी व्यवस्था के अनुरूप वर्ष 1951 के राजस्व अभिलेखों के आधार पर अतिक्रमण और पट्टा हटाते हुए पुनार्जीर्वित किया जाय। आगामी मानसून सत्र से पूर्व यदि उक्त दिशा में सकारात्मक पहल होती है तो वर्षा काल में जल संचय हो सकेगा जिससे भूगर्भ जलस्तर में भी वृद्धि होगी।

मंडलायुक्त की अनुपस्थिति में अपर मंडलायुक्त प्रशासन विश्व भूषण मिश्र ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में वल्लभाचार्य पाण्डेय, डॉ. मोहम्मद आरिफ, सतीश सिंह, ओम प्रकाश मिश्र, आकाश यादव, अमृत कुमार, गौतम सिंह, विनय कुमार सिंह, राजकुमार पटेल, महेंद्र राठौर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

वल्लभाचार्य पाण्डेय साझा संस्कृति मंच के समन्वयक हैं।
गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।
1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here