Monday, April 21, 2025
Monday, April 21, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमअर्थव्यवस्थानोएडा में किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुए राकेश टिकैत

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

नोएडा में किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुए राकेश टिकैत

सरकार फर्जी मुकदमें कर किसानों की आवाज़ को नहीं दबा सकती। हमारा यह संघर्ष अंतिम सांस तक देश के किसान के लिए ऐसे ही जारी रहेगा।

ग्रेटर नोएडा(भाषा)।  उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में किसानों की समस्याओं को लेकर शनिवार को 13वें दिन जारी धरने में किसान नेता राकेश टिकैत शामिल हुए।

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत एक ट्रैक्टर पर सवार होकर ‘जीरो प्वाइंट’ पहुंचे, जहां सैकड़ों प्रदर्शनकारी डेरा डाले हुए हैं।

बाद में टिकैत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में जीरो प्वाइंट पर आयोजित किसान-मजदूर महापंचायत में शामिल हुआ और इसे संबोधित किया।’

उन्होंने कहा, ‘सरकार फर्जी मुकदमें कर किसानों की आवाज़ को नहीं दबा सकती। हमारा यह संघर्ष अंतिम सांस तक देश के किसान के लिए ऐसे ही जारी रहेगा।’

उनके साथ बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) गौरव टिकैत भी धरना स्थल पर पहुंचे।

संगठन के स्थानीय पदाधिकारी सुभाष चौधरी ने बताया कि बीकेयू सदस्य पिछले दिनों सरकार द्वारा अधिग्रहित ग्रामीणों की जमीन के लिए अधिक मुआवजे समेत कई मुद्दों को लेकर ग्रेटर नोएडा में अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here