Monday, February 10, 2025
Monday, February 10, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलबाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम समेत 9 के खिलाफ दुष्कर्म का केस,...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम समेत 9 के खिलाफ दुष्कर्म का केस, पॉक्सो की धाराएं जोड़ी

राजस्थान। बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन का नाम आज फिर सुर्खियों में है। मेवाराम के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दरअसल, मेवाराम पर पहले से एक रेप केस चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उसी कांड का है। इस मामले में दो पुलिस अधिकारियों समेत नौ […]

राजस्थान। बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन का नाम आज फिर सुर्खियों में है। मेवाराम के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दरअसल, मेवाराम पर पहले से एक रेप केस चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उसी कांड का है।

इस मामले में दो पुलिस अधिकारियों समेत नौ के खिलाफ पॉक्सो में केस दर्ज किया गया है। वहीं, कहा जा रहा है कि वायरल वीडियो में दिखने वाला शख्स पूर्व विधायक मेवाराम जैन है। इस वीडियो के साथ कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि गाँव के लोग डॉट काम इन वीडियो और फोटोज की पुष्टि नहीं करता है। कांग्रेस की तरफ से इस मामले में कोई बयान नहीं आया।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर बाद से जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हर कोई दंग रह गया। दावा है कि वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति बाड़मेर का पूर्व विधायक मेवाराम जैन है। हालांकि, अधिकारियों ने इन वीडियो पर बोलने से साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि हमारे पास ऐसा कोई वीडियो नहीं आया है।

मीडियो रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में कोर्ट में पीड़िता के बयान हो चुके हैं। शुक्रवार को भी कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई है। पुलिस की जाँच कहाँ तक पहुँची है, इसके बारे में कोई भी बयान नहीं जारी हुआ है।

यह है मामला

जोधपुर के राजीव नगर थाने में कुछ दिन पहले एक विवाहिता ने बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया था। महिला ने आरोप लगाया था कि जैन और उसके साथी रामस्वरूप आचार्य ने उसके साथ रेप और 15 साल की नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकतें की थी। महिला की शिकायत पर मेवाराम जैन और आरपीएस आनंद सिंह राजपुरोहित समेत नौ लोगों खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। महिला ने उस दौरान दो अश्लील वीडियो का भी जिक्र किया था।

इसके बाद महिला का मेडिकल करवाया गया था। बयान भी दर्ज किए गए थे। वहीं, मेवाराम जैन ने इस मामले में कोर्ट की शरण ली थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने राहत देते हुए 25 जनवरी तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। जाँच में सहयोग करने के निर्देश दिए भी थे। विधानसभा चुनावों में भी यह मामला जोर शोर से उछाला गया। अब ये वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर से हंगामा खड़ा हो गया है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here