Sunday, October 13, 2024
Sunday, October 13, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमविविधG20- रुट डायवर्जन और 42 डिग्री तापमान में बिलबिलाए राहगीर

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

G20- रुट डायवर्जन और 42 डिग्री तापमान में बिलबिलाए राहगीर

वाराणसी। जी20 की बैठक को लेकर एक बार फिर वाराणसी में सरकारी अमलों की हलचल तेज हो गई है। शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों को साफ किया जा रहा है। बीते अप्रैल माह में जगह-जगह जो सुंदरीकरण किए गए थे, उन्हें भी फिर से सजाया-संवारा जा रहा है। इसी बीच, डीसीपी ट्रैफिक ने 11 […]

वाराणसी। जी20 की बैठक को लेकर एक बार फिर वाराणसी में सरकारी अमलों की हलचल तेज हो गई है। शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों को साफ किया जा रहा है। बीते अप्रैल माह में जगह-जगह जो सुंदरीकरण किए गए थे, उन्हें भी फिर से सजाया-संवारा जा रहा है। इसी बीच, डीसीपी ट्रैफिक ने 11 से 13 जून तक शहर में रुट डायवर्ज का आदेश दिया है ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।

रविवार का डायवर्जन प्लान

बाबतपुर एयरपोर्ट से होटल ताज

बाबतपुर एयरपोर्ट-सगुनहा तिराहा-हरहुआ ओवरब्रिज-तरना ओवरब्रिज-बाबतपुर एयरपोर्ट-होटल गिलट बाजार तिराहा-भोजूबीर तिराहा-दैत्रावीर तिराहा-जेपी मेहता-अम्बेडकर चौराहा वरुणा पुल-आशियाना तिराहा-मिंट हाउस तिराहा होटल ताज तक।

बाबतपुर एयरपोर्ट से नमो घाट

बाबतपुर एयरपोर्ट-सगुनहा तिराहा हरहुआ ओवरब्रिज-तरना ओवरब्रिज-गिलट बाजार तिराहा-भोजूबीर तिराहा-दैत्रावीर तिराहा-जेपी मेहता तिराहा-अम्बेडकर चौराहा-गोलघर कचहरी चौराहा पुलिस लाइन्स चौराहा-चौकाघाट चौराहा-लकड़ी मंडी-गोलगड्डा तिराहा-जलालीपुरा रेलवे क्रासिंग तिराहा-कज्जाकपुरा तिराहा-भदऊ चुंगी तिराहा नमो घाट तिराहा-नमो घाट तक।

नमो घाट से होटल ताज

नमो घाट-नमो घाट तिराहा-भदऊ चुंगी तिराहा कज्जाकपुरा तिराहा-जलालीपुरा रेलवे क्रासिंग तिराहा-गोलगड्डा तिराहा-लकड़ी मंडी-चौकाघाट चौराहा-पुलिस लाइन्स चौराहा-गोलघर कचहरी चौराहा होटल ताज।

यह भी पढ़ें…

नई बोतल में पुरानी शराब… है जाति पर भागवत का सिद्धांत

सोमवार का डायवर्जन प्लान

होटल ताज से टीएफसी

होटल ताज-अम्बेडकर चौराहा-गिलट बाजार पुलिस चौकी तिराहा-सिन्धौरा अंडरपास-टीएफसी तक।

टीएफसी से नमो घाट तक

टीएफसी-सिंधोरा अंडरपास-हरहुआ चौराहा-तरना ओवरब्रिज गिलट बाजार पुलिस चौकी तिराहा-भोजूबीर तिराहा-दैत्रावीर तिराहा-गोलघर
कचहरी चौराहा-पुलिस लाइन चौराहा-चौकाघाट चौराहा-लकड़ी मंडी-गोलगड्डा तिराहा-जलालीपुरा रेलवे क्रासिंग तिराहा कज्जाकपुरा तिराहा-
भदऊ चुंगी तिराहा-नमो घाट तिराहा-नमो घाट तक।

टीएफसी से बाबतपुर एयरपोर्ट

टीएफसी-सिंधोरा अंडरपास हरहुआ ओवरब्रिज-सगुनहा तिराहा-बाबतपुर एयरपोर्ट तक

मंगलवार का डायवर्जन प्लान

होटल ताज से सारनाथ

होटल ताज-अम्बेडकर चौराहा-गोलघर कचहरी चौराहा पुलिस लाइन्स चौराहा-पाण्डेयपुर फ्लाईओवर पहड़िया मंडी-आरटीओ तिराहा-हवेलिया तिराहा-सारनाथ म्यूजियम तिराहा-सारनाथ तक।

सारनाथ से बाबतपुर एयरपोर्ट

सारनाथ-सारनाथ म्यूजियम तिराहा-आरटीओ तिराहा-पहड़िया मंडी-पाण्डेयपुर फ्लाईओवर-पुलिस लाइन चौराहा-गोलघर कचहरी चौराहा-दैत्रावीर तिराहा-भोजूबीर तिराहा गिलट बाजार तिराहा-तरना ओबरब्रीज-हरहुआ ओवरब्रिज-सगुनहा तिराहा-बाबतपुर एयरपोर्ट तक।

यह भी पढ़ें…

भाजपा नेताओं ने नाबालिग से किया गैंगरेप, मरने के बाद फेंका सड़क किनारे

धूप में राहगीर हुए परेशान

दूसरी तरफ, रुट डायवर्जन के कारण आम जनता को तिराहे-चौराहे पर काफी देर तक रोक दिया जा रहा था। 42-43 डिग्री तापमान के बीच महानगर के प्रमुख चौराहों पर आमजन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सिर और चेहरे को गमछे से बांधकर लोग पाँच से आठ मिनट तक तीखी धूप में यातायात खुलने का इंतजार करते दिखे। चिलचिलाती धूप में नौनिहालों और बच्चों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। अभिभावक अपने बच्चों को लेकर सड़क किनारे छाँव ढूँढते नज़र आए। अर्दली बाजार तिराहा, पांडेयपुर चौराहा, चौकाघाट चौराहा, अंधरापुल चौराहा समेत विभिन्न स्थानों पर यही हालात दिखे। इसी बीच लोग प्रशासन को कोस रहे थे। तिराहे-चौराहे पर जाम लगने के बाद कई जगह एम्बुलेंस और शव वाहन फंसे रहे। हालांकि सायरन की आवाज सुनकर ट्रैफिक पुलिस ने मशक्कत के बाद उन्हें जाम से बाहर निकाला। एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए आम नागरिक इधर-उधर होकर परेशान हो रहे थे। डायवर्जन के बीच आमजन के आवागमन के लिए शहर की गलियाँ मददगार साबित हो रही थीं।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।
1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here