Sunday, September 15, 2024
Sunday, September 15, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलसंजय राउत ने कहा शरद पवार व उद्धव के इर्द-गिर्द केंद्रित रहेगी...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

संजय राउत ने कहा शरद पवार व उद्धव के इर्द-गिर्द केंद्रित रहेगी महाराष्ट्र की राजनीति

मुंबई (भाषा)।  शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने बुधवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार और उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के प्रमुख नेता हैं और राज्य की राजनीति उनके ही इर्द-गिर्द घूमेगी। राउत ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का शरद पवार गुट 2024 के लोकसभा चुनावों में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की […]

मुंबई (भाषा)।  शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने बुधवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार और उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के प्रमुख नेता हैं और राज्य की राजनीति उनके ही इर्द-गिर्द घूमेगी। राउत ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का शरद पवार गुट 2024 के लोकसभा चुनावों में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाले बागी समूह को पराजित कर देगा।

राउत ने पत्रकारों से कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि शरद पवार और (उनके भतीजे) अजित पवार (जुलाई में पार्टी में विभाजन के बाद) एक साथ दिख रहे हैं। 2024 में शरद पवार गुट अजित पवार को धूल चटा देगा। राज्य की राजनीति शरद पवार और उद्धव ठाकरे के इर्द-गिर्द ही घूमेगी।’ उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस उन सभी पांच राज्यों में जीत हासिल करेगी जहां नवंबर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं (जिनमें से मिजोरम में मतदान हो चुका है)। उन्होंने कहा कि यह 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए माहौल तैयार करेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को मध्य प्रदेश की एक चुनावी रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को “मूर्खों का सरदार” कहे जाने के बारे में पूछे जाने पर, राउत ने कहा कि यह केरल से लोकसभा सदस्य से भाजपा के डर को दर्शाता है। शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, ‘जो लोग राहुल गांधी को ‘मूर्खों का सरदार’ कहते हैं, उन्हें एहसास हो गया है कि राजनीतिक हवा किस तरफ बह रही है। अगर राहुल गांधी ‘मूर्खों का सरदार’ हैं, तो आप उनके बारे में क्यों बात करते हैं? अगर आप दिन-रात उनकी आलोचना कर रहे हैं, तो यह राहुल से भाजपा के डर को दर्शाता है।’ राउत ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे दिवाली के बाद राज्यव्यापी दौरे पर निकलेंगे।

ठाणे में महिला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में दो ऋण वसूली एजेंट गिरफ्तार

ठाणे।  महाराष्ट्र के ठाणे में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने 34 वर्षीय एक महिला को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर मजबूर करने के आरोप में असम के दो ऋण वसूली एजेंट को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ निरीक्षक पंधारी कांडे ने यहां बताया कि लक्षणा नरेंद्र यादव ने छह जुलाई को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के दिवा में एक ट्रेन के सामने कूदकर कथित तौर पर अपनी जान दे दी थी।

जांच से पता चला कि उसने एक ऑनलाइन ऐप के माध्यम से 19 हजार रुपये का ऋण लिया था और ऋणदाता कंपनी के दो वसूली एजेंट उसे कर्ज चुकाने के लिए परेशान कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पीड़िता पर दबाव बनाने के लिए उसकी तस्वीरों से कथित तौर पर छेड़छाड़ की और उन्हें सोशल मीडिया पर डाल दिया। कांडे ने बताया कि जीआरपी अधिकारियों ने आखिरकार असम के एक गांव में आरोपियों का पता लगाया और उन्हें 13 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान चाय की दुकान चलाने वाले शंकर नारायण हाजोंग (29) और प्रसन्नजीत निरपेन हाजोंग (32) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here