Thursday, March 28, 2024
होमसंस्कृति'प्रौद्योगिकी बैंकिंग और हिंदी' आज के दौर की महत्वपूर्ण कृति

ताज़ा ख़बरें

संबंधित खबरें

‘प्रौद्योगिकी बैंकिंग और हिंदी’ आज के दौर की महत्वपूर्ण कृति

डॉ. रमेश यादव द्वारा सृजित पुस्तक प्रौद्योगिकी बैंकिंग और हिंदी का विमोचन समारोह मुंबई स्थित राजभवन में महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारीजी के कर कमलों द्वारा मान्यवरों की उपस्थिति में बड़े ही गौरवपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल कोश्यारीजी ने तकनीकी विषय पर मूलरूप से हिंदी में लिखित इस पुस्तक का स्वागत […]

डॉ. रमेश यादव द्वारा सृजित पुस्तक प्रौद्योगिकी बैंकिंग और हिंदी का विमोचन समारोह मुंबई स्थित राजभवन में महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारीजी के कर कमलों द्वारा मान्यवरों की उपस्थिति में बड़े ही गौरवपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल कोश्यारीजी ने तकनीकी विषय पर मूलरूप से हिंदी में लिखित इस पुस्तक का स्वागत करते हुए कहा कि यह पुस्तक आम से लेकर खास तक के लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा कि तकनीकी विषयों पर इस तरह की और भी पुस्तकें भारतीय भाषाओं में आनी चाहिए ताकि हमारी भाषाएं समृद्ध हो सके।

समारोह में बतौर प्रमुख अतिथि मुंबई विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. करुणाशंकर उपाध्याय ने हिंदी की वैश्विक स्थिति पर चर्चा करते हुए बैंकिंग जगत में भाषाओं एवं टेक्नोलॉजी के महत्व पर भाष्य करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण कृति बताया। क्योंकि इसमें बैंकिंग के साथ प्रौद्योगिकी और हिंदी पर विशेष रूप से चर्चा की गई है।

यह भी पढ़ें…

झूठ का पुलिंदा है वाय आई किल्ड गांधी

पुस्तक के लेखक डॉ. रमेश यादव ने सभी मान्यवरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि बैंकिंग जगत लगातार परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है क्योंकि अब हम क्लास बैंकिंग, मास बैंकिंग से होते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैंकिंग की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। एक सौ बीस करोड़ जनता से जुड़ा बैंकिंग व्यवसाय आज सबके जीवन का एक अविभाज्य घटक एवं देश की आर्थिक स्थिति का मेरुदंड बन चुका है इसलिए सभी को इस व्यवसाय पर पैनी नजर रखने की जरूरत है, इस बात पर जोर दिया।

अद्विक पब्लिकेशन के निदेशक एवं प्रकाशक अशोक गुप्ता ने इस कृति को अपनी उपलब्धि बताते हुए राज्यपाल महोदय को आश्वासन दिया और आह्वान किया कि इस तरह की पुस्तकों का उनके प्रकाशन हाउस में हमेशा स्वागत किया जाएगा।

अगोरा प्रकाशन की किताबें अब किन्डल पर भी…

कार्यक्रम का सूत्र संचालन प्रसिद्ध कवि और लेखक सुभाष काबरा ने बहुत ही रोचक ढंग से किया। उपस्थित मान्यवरों में व्यंग्यकार संजीव निगमकवि एवं अभिनेता रवि यादवअभिनेता विनायक चव्हाणलालबागचा राजा के अध्यक्ष बाळा साहेब कांबळेअनंत पालवगणेश यादवमराठी साहित्यकार सुहास मळेकरतकनीकी एक्सपर्ट स्वप्निल हराळे, फॅशन डिज़ाइनर नरेंद्र सोलंकीअनुराधासुनीताविद्या, तनिष्का, श्रेया और राजभवन के अधिकारी स्वेता सिंघल के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट की यथासंभव मदद करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें