Friday, October 18, 2024
Friday, October 18, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतिमहारैली : तेजस्वी यादव ने मोदी की गारंटी को 'चाइनीज गारंटी' बताया

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

महारैली : तेजस्वी यादव ने मोदी की गारंटी को ‘चाइनीज गारंटी’ बताया

महारैली में तेजस्वी यादव ने कहा कि किसान तबाह है, युवा परेशान है लेकिन किसानों से मोदी जी को मिलने का समय नहीं है। मोदी जी मिलेंगे तो प्रियंका चोपड़ा से मिलेंगे किसानों से नहीं मिलेंगे।

दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ रैली में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग को भाजपा का हिस्सा बताते हुए भाजपा पर तानाशाही का आरोप लगाया है।

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘लोग 400 पार का नारा लगाते हैं, वे कुछ भी बोल सकते हैं। लेकिन जनता मालिक है और जनता को तय करना है कि कौन शासन करेगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘400 पार का नारा ऐसे लगाया जा रहा है जैसे ईवीएम में पहले ही ‘सेटिंग’ हो चुकी है।’

तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तानाशाह का आरोप लगाते हुए कहा, ‘हम सब देख रहे हैं देश में अघोषित आपातकाल लागू हो चुका है, सत्ता में जो लोग बैठे हैं तानाशाही का रवैया अपनाने का काम कर रहे हैं।’

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘आज अगर देश में कोई सबसे बड़ा दुश्मन है तो बेरोजगारी है, महंगाई है, गरीबी है। आज यहाँ जो नौजवान हैं हम उनसे पूछना चाहते हैं कितने नौजवानों को मोदी जी ने नौकरी दिया? कोई नहीं मिलेगा। क्योंकि मोदी जी ने किसी को नौकरी नहीं दिया।  सबकुछ प्राइवेटाइज कर दिया। हमने बिहार में 17 महीने में पांच लाख नौकरी देने का काम किया है।

तेजस्वी यादव ने किसानों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज किसान तबाह है, युवा परेशान है लेकिन किसानों से मोदी जी को मिलने का समय नहीं है। मोदी जी मिलेंगे तो प्रियंका चोपड़ा से मिलेंगे किसानों से नहीं मिलेंगे।

वे आगे कहते हैं, ‘मोदी जी ने पिछले चुनाव में किसानों से वादा किया था कि उनकी आय दोगुना करेंगे। आज किसानों पर मोदी जी ने तलवार चलाने का काम किया है।‘

उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘लोकतंत्र बचाओ महारैली’ में 1990 के दशक की फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ के गाने तुम तो धोखेबाज हो की तर्ज पर गीत गाकर सुनाया, ‘तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो, रोज-रोज मोदी जी ऐसा करोगे, जनता रूठ जाएगी तो हाथ मलोगे…।’

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘रैली में जुटी भीड़ से पता चलता है कि मोदी जी जिस तरह से आंधी की तरह आए थे, उसी तरह तूफान की तरह चले जाएंगे। हम जहां जा रहे हैं, जनता का साथ मिल रहा है। हम लोकतंत्र, संविधान और भाईचारे को बचाने के लिए एकत्र हुए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘देश को बांटा जा रहा है, भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है। इसलिए हम आपकी लड़ाई लड़ रहे हैं।’

तेजस्वी यादव ने दावा किया, ‘मोदी जी की गारंटी ‘चाइनीज माल’ वाली गारंटी है। जब तक चुनाव है तभी तक यह गारंटी है।’ उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग ‘नागपुरिया कानून’ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एजेंडे को लागू करना चाहते हैं।

 

 

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here