Saturday, October 5, 2024
Saturday, October 5, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतिइंडिया गठबंधन की बैठक में अखिलेश और ममता समेत कई विपक्षी नेताओं...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

इंडिया गठबंधन की बैठक में अखिलेश और ममता समेत कई विपक्षी नेताओं के न शामिल होने से बैठक टली

लखनऊ (भाषा)। पाँच राज्यों में चुनाव सम्पन्न होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 6 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक आमंत्रित किया था लेकिन विपक्ष के कई नेता इस बैठक में नहीं शामिल हो रहे थे जिसकी वजह से बैठक को 18 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया है। गठबंधन के नेताओं […]

लखनऊ (भाषा)। पाँच राज्यों में चुनाव सम्पन्न होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 6 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक आमंत्रित किया था लेकिन विपक्ष के कई नेता इस बैठक में नहीं शामिल हो रहे थे जिसकी वजह से बैठक को 18 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया है। गठबंधन के नेताओं ने अभी तक किसी नेता ने इंडिया गठबंधन से अलग होने की इच्छा नहीं जताई है पर इस बैठक में न शामिल होकर कांग्रेस को एक कड़ा संदेश देने का काम जरूर किया है। इस इनकार के मायने यह भी हो सकते हैं कि गठबंधन में शामिल दल कांग्रेस को चेतावनी देना चाहते हों कि उसे अब गठबंधन के नायक बनने का ख्याल मन से निकाल देना चाहिए। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की बैठक में शामिल न होने के बीच यह भी कहा है कि हाल में चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन और मजबूत होगा।
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने 6 दिसंबर की बैठक को लेकर ‘भाषा’ को बताया, ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष का कल इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने का कोई कार्यक्रम नहीं है। पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव या राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अधिकृत कोई अन्य नेता बैठक में शामिल होंगे।’
यह पूछे जाने पर कि क्या चार राज्यों में विधानसभा नतीजे आने के बाद अखिलेश यादव का बैठक में शामिल न होना तय था, सपा प्रवक्ता ने कहा कि बैठक के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी।

यह भी पढ़ें... 

कांग्रेस को बैकफुट पर ला दिया है विधानसभा चुनाव ने, इंडिया गठबंधन पर भी पड़ेगा प्रभाव

मालूम हो कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए अब छह दिसंबर की जगह अट्ठारह दिसंबर को बैठक करेंगे। इस बीच, दिल्ली में सपा नेता रामगोपाल यादव ने भी कहा था कि उनकी पार्टी बैठक में शामिल होगी लेकिन अखिलेश यादव मौजूद नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पूर्वांचल क्षेत्र में निर्धारित कुछ कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अगर कोई नेता भाग नहीं लेता है। बैठक में सभी दल होंगे।’
सपा मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की घोषणा करते समय कांग्रेस द्वारा सीट नहीं दिए जाने से नाराज है और अखिलेश यादव ने इस पर खुलेआम अपनी नाराजगी जाहिर की थी। सोमवार को संसद में इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों की बैठक में भी सपा का कोई नेता शामिल नहीं था।
इस बीच, अखिलेश यादव ने एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में दावा किया कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों को भाजपा के लिए ‘चिंता का विषय’ होने चाहिये और इन नतीजों से विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन और मजबूत होगा।
यादव ने कहा, ‘हाल ही में जो चुनाव परिणाम आए हैं, इससे मैं समझता हूं कि इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हाल ही में जो परिणाम आए हैं वे भाजपा के लिए चिंता का विषय होने चाहिए। हो सकता है कि लोगों को लगे कि मैं यह क्या बात कह रहा हूं लेकिन भाजपा के लिए चिंता इस बात की होनी चाहिए क्योंकि जनता का मूड परिवर्तन का है।’

यह भी पढ़ें ...

कितनी कामयाब होगी I.N.D.I.A. के डर से India को पर्दे के पीछे छुपाने की साजिशें

सपा प्रमुख ने मध्य प्रदेश की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘अगर एक प्रदेश में कांग्रेस पार्टी या जो दल था उसका व्यवहार वैसा ना होता तो परिवर्तन वहां भी हो जाता।’
जीत के बावजूद चुनाव परिणाम भाजपा के लिए चिंता का विषय कैसे हो सकते हैं, इस सवाल पर यादव ने कहा, ‘जीत जो हुई है, हो सकता है वह कल भाजपा की हार का संदेश हो। मैंने तो सभी चैनलों को देखा है या जो अखबारों में देखा है, उसमें कहा गया है कि जनता का मूड परिवर्तन का था।’
उन्होंने दलील देते हुए कहा, ‘राजस्थान में परिवर्तन क्यों आया क्योंकि जनता परिवर्तन चाहती थी। छत्तीसगढ़ में क्यों परिवर्तन आया, क्योंकि जनता परिवर्तन चाहती थी। अगर हम इन चार राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और तेलंगाना) के चुनावों का विश्लेषण करें तो यही बात समझ में आती है कि जनता परिवर्तन चाहती है तो फिर जब दिल्ली (लोकसभा) का चुनाव होगा तो जनता परिवर्तन क्यों नहीं चाहेगी…. तो यह भाजपा के लिए चिंता का विषय है।’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी  ने भी व्यस्तता का हवाला देते हुये  ‘इंडिया’ गठबंधन की छह दिसंबर की बैठक में शामिल नहीं होंने की बात कही थी।

भाजपा ने रविवार को घोषित विधानसभा चुनाव परिणामों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल की और कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली है। कांग्रेस को तेलंगाना में कुछ राहत जरूर मिली। वहां पार्टी ने सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति को हराकर सत्ता पर कब्जा किया।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here