फतेहपुर के विनोबानगर बस्ती में लोग राजनीतिक पार्टियों की वादाफरोशी की शिकायत करते मिले जैसे कि आमतौर पर मान लिया गया है कि अति पिछड़े और दलित जातियों की लोग सरकारी राशन पाकर खुश हैं वहां इस बस्ती में आश्चर्यजनक था कि किसी एक ने भी राशन की बात नहीं की बल्कि उनकी बातचीत में सरकारी नौकरी की आकांक्षा थी क्योंकि इस बस्ती में नई पीढ़ी शिक्षा के प्रति काफी जागरुक है।
रिपोर्ट अपर्णा
कैमरमैन – श्याम सुन्दर