Tuesday, January 20, 2026
Tuesday, January 20, 2026




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलओडिशा : हीराकुड डैम में पहुंचे 3.42 लाख प्रवासी पक्षी, देखने के...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

ओडिशा : हीराकुड डैम में पहुंचे 3.42 लाख प्रवासी पक्षी, देखने के लिए पर्यटक भी उमड़े

संबलपुर (भाषा)। ओडिशा में संबलपुर जिले के हीराकुड जलाशय (डैम) में इस सर्दी के दौरान 3.42 लाख से अधिक प्रवासी पक्षी आए हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 3.16 लाख रही थी। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 500 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में हुई पक्षियों की गणना के बाद कहा कि इस सर्दी में […]

संबलपुर (भाषा)। ओडिशा में संबलपुर जिले के हीराकुड जलाशय (डैम) में इस सर्दी के दौरान 3.42 लाख से अधिक प्रवासी पक्षी आए हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 3.16 लाख रही थी।

वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 500 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में हुई पक्षियों की गणना के बाद कहा कि इस सर्दी में जलाशय में 20 नई प्रजातियों सहित 113 प्रजातियों के 3,42,345 पक्षी देखे गए।

हीराकुड वन्यजीव प्रभाग के संभागीय वन अधिकारी अंशू प्रज्ञान दास ने बताया कि सबसे अधिक संख्या में तीन पक्षी प्रजातियां दिखाई दीं, जिनमें छोटी बत्तख (52,516), सिल्ही बत्तख (49,259), और ‘रेड-क्रेस्टेड’ बत्तख (33,436) शामिल थीं।

हीराकुड जलाशय क्षेत्र में 2024 के लिए वार्षिक पक्षी गणना हीराकुंड वन्यजीव प्रभाग द्वारा आठ जनवरी को की गई थी, जिसमें 33 पक्षी विशेषज्ञों सहित कुल 78 प्रतिभागी शामिल थे। इन्होंने संबलपुर, बारगढ़ और झारसुगुड़ा जिलों का सर्वेक्षण किया था।

हर साल कैस्पियन सागर, बाइकाल झील, अरल सागर, मंगोलिया, मध्य तथा दक्षिण-पूर्व एशिया और हिमालय से हजारों प्रवासी पक्षी नवंबर से मार्च तक हीराकुंड जलाशय को अपना घर बनाते हैं। पिछली सर्दियों में जलाशय में 108 प्रजातियों के 3.16 लाख से अधिक जबकि 2022 में 104 प्रजातियों के 2.08 लाख से अधिक पक्षी देखे गए थे।

गौरतलब है कि बीते पांच जनवरी से चिल्का और हीराकुड जल भंडार में पक्षियों की गणना शुरू हुई थी। दोनों स्थानों पर विदेशी मेहमानों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई, जिससे पक्षी वैज्ञानिक व प्रेमी उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि हीराकुड जल भंडार में भी इस बार पक्षियों की संख्या बढ़ेगी।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bollywood Lifestyle and Entertainment