Sunday, September 8, 2024
Sunday, September 8, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमUncategorizedसंयुक्त किसान मोर्चा ने गांवों में चलाया अभियान

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

संयुक्त किसान मोर्चा ने गांवों में चलाया अभियान

प्रयागराज। प्रयागराज और कौशांबी में एआईकेएमएस के नेतृत्व में दबाव बनाने के लिए गांव-गांव में एक व्यवस्थित अभियान चलाया जा रहा है। जिन मांगो को लेकर अभियान चलाया जा रहा है उनमें सभी फसलों का एमएसपी और कर्ज माफी, बस्तियों का बिजली कनेक्शन काटना बंद करो; सभी दुकानों और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट […]

प्रयागराज। प्रयागराज और कौशांबी में एआईकेएमएस के नेतृत्व में दबाव बनाने के लिए गांव-गांव में एक व्यवस्थित अभियान चलाया जा रहा है।

जिन मांगो को लेकर अभियान चलाया जा रहा है उनमें सभी फसलों का एमएसपी और कर्ज माफी, बस्तियों का बिजली कनेक्शन काटना बंद करो; सभी दुकानों और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली दो, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाना शामिल हैं। इसके साथ ही डीएपी बैग की कीमत पिछले साल ₹1200 से बढ़कर ₹1400 हो गई इस बढ़ोत्तरी को कम करने, यूरिया खरीदने वालों को नैनो लिक्विड यूरिया और 1 किलो जिंक, सल्फर खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है। प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण करो और उनका बीमा करो, उनकी मजदूरी के भुगतान की गारंटी करो। गरीबों को कृषि और मकान के पट्टे दो। पीडीएस राशन पोर्टल खोलो, छूटे हुए नाम दर्ज करो आदि मांगें शामिल हैं। आज रेही गांव में बैठक में सैकड़ों किसानों और मजदूरों ने भाग लिया।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here