Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलबलात्कार का केस वापस लेने का दबाव डालने पर पीड़िता ने खुदकुशी...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

बलात्कार का केस वापस लेने का दबाव डालने पर पीड़िता ने खुदकुशी की

मुजफ्फरनगर (भाषा)। एक तरफ उत्तर  प्रदेश सरकार यूपी में राम राज्य कायम है कहकर खुद की पीठ थपथपाती रहती है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में आए दिन लड़कियों के साथ होने वाली बलात्कार की घटनाएं प्रदेश सरकार के दावे की पोल खोलती नजर आती हैं। अभी  बीएचयू का मामला शांत भी नहीं हुआ था […]

मुजफ्फरनगर (भाषा)। एक तरफ उत्तर  प्रदेश सरकार यूपी में राम राज्य कायम है कहकर खुद की पीठ थपथपाती रहती है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में आए दिन लड़कियों के साथ होने वाली बलात्कार की घटनाएं प्रदेश सरकार के दावे की पोल खोलती नजर आती हैं। अभी  बीएचयू का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि मुजफ्फरनगर जिले से सटे शामली में एक व्यक्ति के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने वाली किशोरी ने कथित तौर पर मुकदमा वापस लेने का दबाव डाले जाने की वजह से जहर खाकर आत्महत्या कर ली। शामली के अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बुधवार को बताया कि यह घटना शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को हुई, जहां 16 वर्षीय कथित बलात्कार पीड़िता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सिंह के अनुसार, लड़की ने तालिब नाम के व्यक्ति के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था, जो अदालत में लंबित है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर तालिब के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। सिंह के मुताबिक, शिकायत में लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि तालिब उसकी बेटी पर अदालत में लंबित मामले को वापस लेने के लिए दबाव डाल रहा था। उन्होंने बताया कि पिछले साल पुलिस ने तालिब को लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उसे अदालत से जमानत मिल गई थी। सिंह ने कहा कि पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here