- केरल के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के ट्रस्ट के 25 सालों के खातों की विशेष ऑडिट काराने का सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, कुछ सालों पहले कैग (नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक) विनोद राय ने की थी खातों की सीमित ऑडिटिंग।
- विधानसभा चुनाव से पहले किसानों को खुश करने की कोशिश जारी, गन्ना मूल्य में प्रति क्विंटल 25 रुपए की वृद्धि, किसानों के बिजली बिलों का ब्याज होगा माफ।
- सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमण ने न्यायपालिका में महिलाओं के 50 फीसदी आरक्षण का समर्थन के साथ ही कहा कि यह कोई भीख नहीं यह महिलाओं का हक है।
- 90 साल की उम्र में मध्यप्रदेश के देवास की रेशम बाई तंवर ने हाईवे पर फर्राटेदार दौड़ाई कार, कार चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो को देखा और इसे प्रेरणास्पद बताया।
- चेन्नई में भारत बंद के दौरान पुलिस बैरिकेड तोड़ने पर पुलिस ने किसानों को लिया हिरासत में, भारत के कई किसान संगठनों ने तीन कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ देशव्यापी बंद किया था आवाहन।
- सरकार ने जीएसटी रिफंड का दावा करने के लिए करदाताओं के आधार कार्ड सत्यापन को किया अनिवार्य, जीएसटी नियमों में बदलाव की सीबीआईसी ने दी सूचना, जिसमें जीएसटी रिफंड के नियम भी शामिल हैं, जैसे जीएसटी रिफंड केवल उसी खाते में दिया जाएगा जो उसी पैन नंबर से जुड़ा हो जिस पर जीएसटी पंजीयन है।
गांव के लोग न्यूज अपडेट
केरल के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के ट्रस्ट के 25 सालों के खातों की विशेष ऑडिट काराने का सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, कुछ सालों पहले कैग (नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक) विनोद राय ने की थी खातों की सीमित ऑडिटिंग। विधानसभा चुनाव से पहले किसानों को खुश करने की कोशिश जारी, गन्ना मूल्य में प्रति क्विंटल 25 […]