Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलवाराणसी : डीएनटी समुदाय ने सावित्री बाई फुले को याद कर महिला...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

वाराणसी : डीएनटी समुदाय ने सावित्री बाई फुले को याद कर महिला मुक्ति दिवस मनाया

उड़ान ट्रस्ट इंडिया और नट समुदाय संघर्ष समिति बेलवा वाराणसी समाज उत्थान सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में विमुक्त घुमंतु खानाबदोश समुदाय के लिए महिला मुक्ति दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सावित्री बाई फुले की जयंती के अवसर पर 10 मार्च के दिन ट्रस्ट इंडिया और  नट समुदाय संघर्ष समिति बेलवा वाराणसी समाज उत्थान सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में विमुक्त घुमंतु खानाबदोश समुदाय के लिए महिला मुक्ति दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम  घमहापुर कुआर, पिंडरा वाराणसी में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विमुक्त घुमंतु खानाबदोश समुदाय की महिलाओं के योगदान को सम्मानित करना और उनके सशक्तिकरण पर चर्चा करना है। इस अवसर पर समुदाय के सदस्यों के लिए सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया।

सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चले इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर विशेष संवाद किया गया साथ ही विमुक्त एवं खानाबदोश जनजातियों के इतिहास पर चर्चा(Discusion about Denotified and Nomadic tribes History), समुदाय की चुनौतियों और समाधानों पर चर्चा, महिला उद्यमिता प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। लोक नृत्य, गीत और नाटक के साथ अंत में  प्रेरणादायक महिलाओं का सम्मान किया गया।

यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूछे गए सवालों से क्यों बच रही है मोदी सरकार

उड़ान ट्रस्ट इंडिया के चेयरमैन प्रेम नट बेलवॉ  ने कहा, ”यह समारोह हमारे समुदाय की महिलाओं के लिए अपनी आवाज उठाने, अपने अनुभव साझा करने और सामूहिक रूप से भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। हम इस कार्यक्रम के माध्यम से विमुक्त घुमंतू, DNTS, खानाबदोश समुदाय की महिलाओं के आर्थिक और गैरबराबरी, अन्याय, अपराधी कलंक से मुक्ति सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना चाहते हैं और सरकार रेनके आयोग की सिफारिशों को लागू करे।

समारोह में  स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, मीडिया प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधि के साथ साथ नट,मुसहर, घुमंतू  विमुक्त एवं खानाबदोश समुदाय के 325 लोगों ने प्रतिभागिता की।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here