उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के किसान परिवार में जन्मे शास्त्रीय गायक डॉ परमानन्द यादव की एक महत्वपूर्ण जीवन और संघर्षयात्रा रही है. बीएचयू से पढ़ाई करने के बाद वे कुमार गंधर्व से सीखने के लिए देवास गए। पिछले अट्ठाइस वर्षों से मुंबई में रह रहे परमानंद जी ने संगीत शिक्षण से आजीविका कमाई और कुमार गंधर्व फाउंडेशन के मंच से अपने गायन को विस्तार दिया। कुछेक वर्षों से वे बहुजन वैचारिकी के आधार संत-कवियों और नायकों को गा रहे हैं। जातिवादी समाज की संरचना की उनकी समझ विकसित हुई और अब वे एक नए समाज की परिकल्पना के साथ लगातार गा रहे हैं। रामजी यादव ने उनसे बातचीत की आप भी देखिये और सुनिए उनका गायन।
इधर बीच
ग्राउंड रिपोर्ट
कबीर से सावित्रीबाई फुले वाया कुमार गन्धर्व
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के किसान परिवार में जन्मे शास्त्रीय गायक डॉ परमानन्द यादव की एक महत्वपूर्ण जीवन और संघर्षयात्रा रही है. बीएचयू से पढ़ाई करने के बाद वे कुमार गंधर्व से सीखने के लिए देवास गए। पिछले अट्ठाइस वर्षों से मुंबई में रह रहे परमानंद जी ने संगीत शिक्षण से आजीविका कमाई और […]

Previous article
Next article

गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।