एक नेता जो अपने विधानसभा के हर गाँव को अच्छी तरह जानता है

गाँव के लोग डॉट कॉम की टीम

0 537

राधाकृष्ण उर्फ संजय यादव बीस साल से बनारस के राजनीतिक हलके में सक्रिय हैं। वे तत्कालीन चिरईगाँव विधानसभा (अब शिवपुर) से चुनाव लड़ चुके हैं। निर्दलीय होने के बावजूद उन्हें जनता का भरपूर प्यार मिला और इस बात ने उन्हें जनता से उन्हें हमेशा के लिए जोड़ दिया। तब से वे लगातार जनता के दुख-दर्द में शामिल रहते आए हैं। उनको हर गाँव के बारे में अच्छी तरह पता है और वहाँ के लोगों के संघर्षों में उनकी भागीदारी भी रहती है। फिलहाल वे आगामी चुनाव में मैदान में उतरने को तैयार हैं। देखिये उनसे अपर्णा की बातचीत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.