सर्द हवाओं से बचने के लिए आशा ट्रस्ट ने मुसहर बस्ती में बाँटा कम्बल
भुवाल, विशेष संवाददाता, गाँव के लोग डॉट कॉम
पीड़ितों की जरुरत और मजबूरियों को देखते हुए आशा ट्रस्ट ने मिशाल पेशकर शनिवार को करसड़ा गांव के उजाड़े हुए मुसहर बस्ती के पीड़ितों के बीच कम्बल वितरित किया। हम पीड़ित परिवारों की ओर से इनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं। समाज में आज भी कई ऐसे लोग हैं, जो गरीबों की पीड़ा को समझते हैं और उनकी मदद के लिए आगे भी आते हैं। सहयोगियों का यह कार्य समाज को प्रेरणा देने वाला है।
