Wednesday, November 13, 2024
Wednesday, November 13, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमविविधकुर्सिया सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बाल साहित्य उपलब्ध कराया गया

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

कुर्सिया सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बाल साहित्य उपलब्ध कराया गया

सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट की पहल बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय कुर्सिया में सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा लगभग 250 पुस्तकें प्रदान करते हुए आशा बाल पुस्तकालय की श्रृंखला प्रारंभ की है। एक देश समान शिक्षा अभियान के अंतर्गत सभी को समान और बेहतर शिक्षा के अवसर की उपलब्धता के लिए संस्था द्वारा […]

सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट की पहल

बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय कुर्सिया में सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा लगभग 250 पुस्तकें प्रदान करते हुए आशा बाल पुस्तकालय की श्रृंखला प्रारंभ की है। एक देश समान शिक्षा अभियान के अंतर्गत सभी को समान और बेहतर शिक्षा के अवसर की उपलब्धता के लिए संस्था द्वारा कुछ सरकारी स्कूलों में बाल साहित्य प्रदान किया जाएगा

यह भी पढ़ें…

अन्य पात्र के माध्यम से घटनाओं को व्यक्त करना हमेशा ही दोयम दर्जे का होगा

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि बदलते समय के साथ बच्चों में पढने की रूचि कम हो रही है जबकि पढ़ने की आदत से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा और वे जागरूक होंगे अन्यथा सोशल मीडिया पर प्राप्त अधकचरी और असत्य जानकारियों को ही सत्य मानने से  उनमे सही गलत की पहचान करने की क्षमता नष्ट हो जायेगी। कार्यक्रम संयोजक दीनदयाल सिंह ने कहा कि हमने देश के विभिन्न प्रकाशकों से रोचक बाल साहित्य का चयन किया है जिससे बच्चों में पढने के प्रति उत्साह का संचार हो, हमारी कोशिश है कि राजवारी संकुल के अन्य स्कूलों में भी हम आशा बाल पुस्तकालय की स्थापना कर पाएं।

अगोरा प्रकाशन की किताबें किन्डल पर भी…

किसान नेता राम जनम भाई ने कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए किताबों का बहुत महत्व है, इसमें निहित ज्ञान को आत्मसात करने से हम परिवार, समाज, देश और प्रकृति के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं। इस अवसर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन द्वारा अपने पुत्र के शिक्षक को लिखे पत्र को भी प्रदर्शित किया गया जिसमे उन्होंने शिक्षक से अपील की है कि बच्चे को स्थानीय परिवेश और जानकारियों से अवगत कराते हुए उसमे अधिकतम पुस्तकों को पढ़ने की रूचि पैदा करें।

अगोरा प्रकाशन की किताबें किन्डल पर भी…

संचालन शिक्षक धनञ्जय एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने किया। कार्यक्रम में  रामजनम, रमेश प्रसाद, दीनदयाल सिंह, मनोज कुमार, यासमीन बानो, रोशन आरा, तारा देवी, सविता देवी, सूरज पाण्डेय आदि की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही.।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here