बेटी नहीं है बोझ आओ बदलें सोच- डॉ शिप्राधर

गाँव के लोग

0 416

 

हमारे देश में जहाँ बेटियों के जन्म पर बहुत से लोग दुखी होते हैं, वहीँ उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. शिप्रा धर पिछले कई सालों से अपने नर्सिंग होम में बेटियों के जनम पर कोई फीस नहीं लेती हैं बल्कि बेटी होने पर मिठाइयाँ बँटवाती हैं और खुशियां मनाती हैं। इस तरह बेटी की पैदाइश पर माँ-बाप के साथ समाज में भी एक सकारात्मक सन्देश जाता है कि आज के समय में बेटी बोझ नहीं है।अब तक उन्होंने सैकड़ों बेटियों के जन्म पर कोई फीस नहीं ली है। इस काम में उनके पति डॉ. एम के श्रीवास्तव भी बखूबी साथ देते हैं। उनका यह काम अन्य डॉक्टर्स के लिए भी प्रेरणादायक हो सकता है। उन्होंने बातचीत करते हुए इस काम के बारे में पूजा को जो बताया, आप भी सुनिए …

Leave A Reply

Your email address will not be published.