Monday, April 28, 2025
Monday, April 28, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचल‘आप’ के प्रदर्शन के बाद पीएम आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई, कार्यकर्ताओं...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

‘आप’ के प्रदर्शन के बाद पीएम आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई, कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आप के कार्यकर्ता और नेता इंकलाब जिंदबाद और केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचे थे। कई राज्यों से दिल्ली में प्रदर्शन करने आए इन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन के लिए पटेल चौक पर इकट्ठा हुए पंजाब सरकार के मंत्री हरजोत सिंह बैंस और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सोमनाथ भारती समेत पार्टी के सैकड़ों सदस्यों को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया है। 

आप के कार्यकर्ता और नेता इंकलाब जिंदबाद और केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचे थे। कई राज्यों से दिल्ली में प्रदर्शन करने आए इन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधानमंत्री आवास घेराव का आह्वान किया था। जिसके बाद पुलिस ने 7, लोक कल्याण मार्ग की सुरक्षा कड़ी कर दी। पुलिस कर्मियों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के कर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार सुरक्षा कारणों से बंद कर दिए गए हैं।

इस मामले में नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार ने कहा, ‘धरना-प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। हमें यह भी जानकारी मिली है कि प्रदर्शनकारी पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर इकट्ठा होंगे। यह देखते हुए हमने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमने प्रधानमंत्री आवास और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर उचित सुरक्षा व्यवस्था की है। विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी। प्रधानमंत्री आवास के आसपास (दंड प्रक्रिया संहिता की) धारा 144 पहले से लागू है और किसी को भी प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।’

प्रवर्तन निदेशालय ने अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन से संबंधित मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। वह बृहस्पतिवार तक एजेंसी की हिरासत में हैं। अरविन्द केजरीवाल पर नीति बनाने के दौरान कुछ व्यक्तियों को फायदा पहुंचाने संबधी कथित साजिश में सीधे शामिल होने का आरोप है।

केजरीवाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर ‘राजनीतिक उद्देश्यों के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल’ करने का आरोप लगाया है।

आप प्रवक्ता आदिल खान ने मीडिया से कहा, ‘हम मोदी जी से पूछना चाहते हैं कि आपने शरथ चंद्र रेड्डी की गवाही पर आपने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को गिरफ्तार क्यों किया, जो भाजपा को 60 करोड़ का रिश्वत देता है?’

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदर्शन करने आए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी पर सवाल उठाया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘भाजपा ने पूरी दिल्ली को एक पुलिस स्टेट में बदल दिया है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। आज दिल्ली के अंदर लोकतांत्रिक तरीके से कोई भी प्रोटेस्ट नहीं कर पा रहा है। बार-बार आम आदमी पार्टी के कार्यालय को सील करने की कोशिश की जा रही है। आज अटक कभी एसा नहीं हुआ कि पार्टियों के कार्यालयों को सील किया जाए। इस तनशाही के खिलाफ जनता लड़ेगी और हम भी लड़ेंगे।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here