Sunday, September 8, 2024
Sunday, September 8, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलभदोही में चिकित्सक ने फंदे से लटककर की खुदकुशी, नहीं मिला कोई...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

भदोही में चिकित्सक ने फंदे से लटककर की खुदकुशी, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

भदोही (उप्र)(भाषा)। भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के निवासी एक सरकारी चिकित्सक ने कथित तौर पर घर में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के खड़हट्टी मोहाल निवासी डॉक्टर गौरव अग्रवाल (42) मिर्जापुर जिले के पड़री के सरकारी अस्पताल […]

भदोही (उप्र)(भाषा)। भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के निवासी एक सरकारी चिकित्सक ने कथित तौर पर घर में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के खड़हट्टी मोहाल निवासी डॉक्टर गौरव अग्रवाल (42) मिर्जापुर जिले के पड़री के सरकारी अस्पताल में दन्त रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत थे।

भदोही पुलिस के जिला सोशल मीडिया सेल के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार राय ने बताया कि गौरव अग्रवाल हर रोज की तरह मिर्जापुर से शुक्रवार रात घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अपने कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। दरवाजा काफी देर तक नहीं खुलने पर परिजन जब दरवाजा खुलवाने पँहुचे तब काफी देर तक नॉक करने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तब परिजन दरवाजा तोड़  कर अंदर गए, जहां डाक्टर अग्रवाल का शव पंखे से लटकता देखकर सब अवाक रह गए। डॉक्टर अग्रवाल ने  पत्नी की साड़ी से गले में फंदा लगा लिया। परिजनों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया है।

देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे भदोही के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) संतोष कुमार चक ने बताया शनिवार को डॉक्टर गौरव अग्रवाल का पोस्टमार्टम किया जाएगा। राय ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

डॉक्टर अग्रवाल डेंटल चिकित्सक होने के साथ गोपीगंज नव युवक दल के संयोजक भी हैं। पिता भी समाजसेवी हैं तथा एक भाई भी चिकित्सक हैं जो मुंबई में प्रैक्टिस करते हैं।  चिकित्सक की मौत की खबर से उनके जानने वाले काफी हैरान दिखे। चिकित्सालय और घर पर जानने वालों की काफी भीड़ देर तक जमा रही।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here