Friday, November 8, 2024
Friday, November 8, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचल 'मुक्ति' का झांसा देकर ठगी के आरोपी कथावाचक व उसकी पत्नी के...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

 ‘मुक्ति’ का झांसा देकर ठगी के आरोपी कथावाचक व उसकी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मथुरा, उप्र, (भाषा)।  मथुरा जिले की वृंदावन कोतवाली पुलिस ने यहां एक कथावाचक और उसकी पत्नी के खिलाफ बिहार के एक दंपति को कृष्ण भक्ति और मुक्ति के लिए साधना का झांसा देकर उनसे 25 लाख रुपये ठगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। वृन्दावन कोतवाली प्रभारी […]

मथुरा, उप्र, (भाषा)।  मथुरा जिले की वृंदावन कोतवाली पुलिस ने यहां एक कथावाचक और उसकी पत्नी के खिलाफ बिहार के एक दंपति को कृष्ण भक्ति और मुक्ति के लिए साधना का झांसा देकर उनसे 25 लाख रुपये ठगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

वृन्दावन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आनन्द कुमार शाही ने बताया कि बिहार के पटना के मैनपुरा मिल्टी की इंदु देवी और उनके पति शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने वृन्दावन के गोधूलि पुरम निवासी कथावाचक ब्रजराज और उसकी पत्नी सुधा शरण के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। दंपति ने आरोप लगाया है कि कथावाचक और उनकी पत्नी वृन्दावन में कृष्ण भक्ति और मुक्ति के लिए साधना कराने का सब्जबाग दिखाकर उन्हें पटना से वृन्दावन ले आए और उन्होंने उनसे धोखे से 25 लाख रुपये हड़प लिये।

महिला श्रद्धालु इंदु की ओर से दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा गया है कि उसके पति शत्रुघ्न प्रसाद सिंह चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत होने के बाद एक दिन टीवी पर कथावाचक ब्रजराज की कथा सुनकर प्रभावित हुए और टीवी पर दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। कथावाचक ने फोन पर हुई वार्ता में उनके परिवार की स्थिति एवं अन्य जानकारी लेने के बाद सेवानिवृत होने पर मिली 25 लाख रुपये की रकम के बारे में भी जान लिया और उसके बाद वह स्वयं पटना पहुंच गया। वहां पहुंच कर उसने उन्हें कृष्णभक्ति से संबंधित तमाम सब्जबाग दिखाए और साथ ही वृन्दावन ले आया तथा बातें बनाकर उक्त रकम हड़प ली।

शाही ने बताया कि पीडि़त पक्ष के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से शिकायत किए जाने के बाद एसएसपी के आदेश पर कथावाचक और उसकी पत्नी के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत जैसी सुसंगत धाराओं में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है। जांच के अनुरूप आगे की कार्यवाही की जाएगी

युवती पर तेजाब हमले के दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

महराजगंज(उप्र)। (भाषा) उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में 23 वर्षीय एक युवती पर तेजाब हमले के मामले में मुठभेड़ के बाद दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अतीश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर रात एक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे हुई, जिसके बाद दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी अनिल वर्मा गोली लगने से घायल हो गया, जबकि राम बचन नाम का दूसरा आरोपी घटनास्थल से भागने के दौरान घायल हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘इन आरोपियों ने अपने साथियों के साथ चार-पांच दिन पहले, इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी। तेजाब हमले में घायल युवती और मुख्य आरोपी पिछले कुछ समय से एक दूसरे को जानते थे।’ उन्होंने बताया कि पीड़िता की शादी तीन महीने पहले तय हो चुकी थी, जिसके चलते मुख्य आरोपी व्यथित था।

पुलिस ने कहा कि तेजाब हमले में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली गई है और तेजाब के नमूने एकत्र कर लिये गए हैं। पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार रात धरौली गांव में युवती जब अपनी मां के साथ बाजार से घर लौट रही थी, तभी आरोपी (रामबचन) एक स्कूटी से वहां आया और युवती पर तेजाब फेंककर भाग गया। इस हमले में युवती का चेहरा और शरीर पांच-सात प्रतिशत झुलस गया। पुलिस ने बताया कि गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज में उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है।

पुलिस ने बताया कि दवा दुकानदार अनिल वर्मा ने तेजाब हमले की साजिश रची थी और अपनी दुकान पर काम करने वाले राम बचन को 15,000 रुपये में तेजाब हमला करने के लिए राजी किया था। सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर को युवती की शादी होने वाली थी। महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने शुक्रवार को कहा था कि आरोपी की पहचान करने और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 10 टीम गठित की गई हैं और फॉरेंसिक टीम भी इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि युवती की हालत में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि युवती के परिजन कोई कार्रवाई नहीं चाहते, लेकिन पुलिस मामला दर्ज करेगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here