Thursday, November 21, 2024
Thursday, November 21, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपर्यावरणचक्रवाती तूफान : काल बैसाखी से पश्चिम बंगाल में पांच लोगों की...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

चक्रवाती तूफान : काल बैसाखी से पश्चिम बंगाल में पांच लोगों की मौत, जायजा लेने पहुंचीं ममता बनर्जी

चक्रवाती तूफान काल बैसाखी से पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में पांच लोगों की मौत की खबर आ रही है वहीं बड़ी संख्या में लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है।

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में रविवार शाम तेज तूफान ‘काल बैसाखी’ से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।

वहीं इस तूफान में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिला मुख्यालय शहर के अधिकतर हिस्सों और पड़ोसी मैनागुड़ी के कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने से कई झोपड़ियां और मकान क्षतिग्रस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए।

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के कई जिले में दो-तीन दिनों तक तेज बारिश की चेतावनी दी थी।

तूफान के कारण राजारहाट, बार्निश, बकाली, जोरपाकड़ी, माधबडांगा और सप्तीबारी सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। कई एकड़ में लगी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार देर रात जिले का दौरा किया और लोगों को प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा, ‘अब तक, हमारे पास पांच लोगों की मौत होने की खबर है। घायलों की संख्या काफी अधिक है। मैंने घायलों और तूफान में मारे गए लोगों के परिजन से मुलाकात की। राज्य प्रशासन पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हर संभव कोशिश करेगा।’

मुआवजे के बारे में पूछे जाने पर बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, ‘आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकती। आपको जिला प्रशासन से बात करनी होगी।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान में लोगों की हुई मौत पर शोक व्यक्त करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here