पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में रविवार शाम तेज तूफान ‘काल बैसाखी’ से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।
वहीं इस तूफान में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिला मुख्यालय शहर के अधिकतर हिस्सों और पड़ोसी मैनागुड़ी के कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने से कई झोपड़ियां और मकान क्षतिग्रस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए।
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के कई जिले में दो-तीन दिनों तक तेज बारिश की चेतावनी दी थी।
तूफान के कारण राजारहाट, बार्निश, बकाली, जोरपाकड़ी, माधबडांगा और सप्तीबारी सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। कई एकड़ में लगी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार देर रात जिले का दौरा किया और लोगों को प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
Sad to know that sudden heavy rainfall and stormy winds brought disasters today afternoon in some Jalpaiguri-Mainaguri areas, with loss of human lives, injuries, house damages, uprooting of trees and electricity poles etc.
District and block administration, police, DMG and QRT…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 31, 2024
उन्होंने कहा, ‘अब तक, हमारे पास पांच लोगों की मौत होने की खबर है। घायलों की संख्या काफी अधिक है। मैंने घायलों और तूफान में मारे गए लोगों के परिजन से मुलाकात की। राज्य प्रशासन पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हर संभव कोशिश करेगा।’
मुआवजे के बारे में पूछे जाने पर बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, ‘आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकती। आपको जिला प्रशासन से बात करनी होगी।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान में लोगों की हुई मौत पर शोक व्यक्त करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की है।