Wednesday, June 25, 2025
Wednesday, June 25, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमसंस्कृति'स्वतन्त्रता सेनानी रामचन्द्र नन्दवाना स्मृति सम्मान' बजरंग बिहारी तिवारी को 

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

‘स्वतन्त्रता सेनानी रामचन्द्र नन्दवाना स्मृति सम्मान’ बजरंग बिहारी तिवारी को 

चित्तौड़गढ़। सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी रामचन्द्र नन्दवाना के जन्म शताब्दी वर्ष में साहित्य संस्कृति के संस्थान संभावना द्वारा ‘स्वतन्त्रता सेनानी रामचन्द्र नन्दवाना स्मृति सम्मान’ की घोषणा कर दी गई है। संभावना के अध्यक्ष डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि वर्ष 2021 के लिए ‘स्वतन्त्रता सेनानी रामचन्द्र नन्दवाना स्मृति सम्मान’ प्रो बजरंग बिहारी तिवारी को उनकी चर्चित […]

चित्तौड़गढ़। सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी रामचन्द्र नन्दवाना के जन्म शताब्दी वर्ष में साहित्य संस्कृति के संस्थान संभावना द्वारा ‘स्वतन्त्रता सेनानी रामचन्द्र नन्दवाना स्मृति सम्मान’ की घोषणा कर दी गई है। संभावना के अध्यक्ष डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि वर्ष 2021 के लिए ‘स्वतन्त्रता सेनानी रामचन्द्र नन्दवाना स्मृति सम्मान’ प्रो बजरंग बिहारी तिवारी को उनकी चर्चित कृति ‘केरल में सामाजिक आंदोलन और दलित साहित्य’ पर दिया जाएगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि मूलत: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के एक छोटे से गाँव नियावां के किसान परिवार में जन्में तिवारी की यह कृति भारतीय समाज के परिप्रेक्ष्य में दलित साहित्य के महत्त्व की मीमांसा करती है।

वरिष्ठ हिंदी साहित्यकार प्रो काशीनाथ सिंह, भोपाल निवासी वरिष्ठ हिंदी कवि राजेश जोशी और जयपुर निवासी वरिष्ठ लेखक डॉ. दुर्गाप्रसाद अग्रवाल की चयन समिति ने सर्व सम्मति से इस कृति को पुरस्कार के योग्य पाया। काशीनाथ सिंह ने वक्तव्य में कहा कि अपने अध्यवसाय और विद्वत्ता से बजरंग बिहारी तिवारी ने दलित साहित्य की प्रासंगिकता और महत्त्व का प्रतिपादन किया है। भारतीय ज्ञान परम्परा से प्राप्त मूल्य दृष्टि को आधुनिक रौशनी में पुनर्नवा कर उन्होंने साहित्य मूल्यांकन में बड़ा योगदान किया है जिसकी पुष्टि इस किताब से होती है। राजेश जोशी ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही अपने को साहित्य मीमांसा के लिए समर्पित कर देने वाले तिवारी ने इस विषय पर पांच पुस्तकें लिखी हैं और अनेक पुस्तकें सम्पादित भी की हैं। जोशी ने ‘केरल में सामाजिक आंदोलन और दलित साहित्य’ को प्रो तिवारी के आलोचना लेखन का शिखर बताया। डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने अपनी अनुशंसा में कहा कि बजरंग जी का आलोचना लेखन साहित्य की सामाजिकता की नए ढंग से स्थापना करने वाला है जहाँ लेखन और आचरण का कोई द्वैत नहीं है।

[bs-quote quote=”विद्यार्थी जीवन से ही अपने को साहित्य मीमांसा के लिए समर्पित कर देने वाले तिवारी ने इस विषय पर पांच पुस्तकें लिखी हैं और अनेक पुस्तकें सम्पादित भी की हैं।” style=”style-2″ align=”center” color=”” author_name=”” author_job=”” author_avatar=”” author_link=””][/bs-quote]

डॉ. शर्मा ने बताया कि ‘स्वतन्त्रता सेनानी रामचन्द्र नन्दवाना स्मृति सम्मान’ में कृति के लेखक को ग्यारह हजार रुपये, शाल और प्रशस्ति पत्र भेंट किया जाता है। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ में शीघ्र आयोज्य समारोह में वर्ष 2020 के लिए सम्मानित सुधीर विद्यार्थी तथा बजरंग बिहारी तिवारी को सम्मानित किया जाएगा। संभावना द्वारा स्थापित इस पुरस्कार के संयोजक डॉ कनक जैन ने बताया कि राष्ट्रीय महत्त्व के इस सम्मान के लिए इस वर्ष दलित लेखन पर आलोचना कृतियों की अनुशंसा माँगी गई थी जिसमें देश भर से कुल अट्ठाइस कृतियां प्राप्त हुई थीं, जिनके आधार पर चयन समिति ने अपनी अनुशंसा में ‘केरल में सामाजिक आंदोलन और दलित साहित्य’ को श्रेष्ठतम कृति घोषित किया। डॉ .जैन ने बताया कि भक्तिकाल पर अपने शोध तथा बाद में दलित लेखन के लिए समर्पण के चलते तिवारी का हिंदी संसार में गहरा सम्मान है। सम्प्रति वे दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु कालेज में हिंदी के आचार्य हैं तथा पिछले लगभग बीस वर्षों से हिंदी की प्रसिद्ध मासिक साहित्यिक पत्रिका ‘कथादेश’ में दलित प्रश्नों पर स्तम्भ लेखन भी कर रहे हैं। अपनी मीमांसापरक मूल्य दृष्टि से प्रो. तिवारी ने दलित साहित्य को साधारण पाठकों एवं अध्येताओं के बीच प्रतिष्ठित करने में मूल्यवान कार्य किया है। उन्होंने मलयालम दलित साहित्य के साथ बांग्ला और अन्य भारतीय भाषाओ के दलित लेखन पर भी विस्तार से लिखा है जिससे अखिल भारतीय परिप्रेक्ष्य में दलित लेखन की उज्ज्वल छवि निर्मित हुई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले यह सम्मान प्रो माधव हाड़ा और सुधीर विद्यार्थी की कृतियों को दिया गया है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bollywood Lifestyle and Entertainment