Saturday, June 14, 2025
Saturday, June 14, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमवीडियोगाने में नउवा के देब सोने क छड़ी... वास्तविकता में 10 रुपया...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

गाने में नउवा के देब सोने क छड़ी… वास्तविकता में 10 रुपया देने में प्राण निकलते हैं

      दीपक शर्मा युवा कहानीकार और शिक्षक है। वे कहानियों के साथ लगातार सामाजिक मुद्दों पर लिखते और उन पर मुखर होकर बोलते हैं । यह बोलना दरअसल जातिवादी और ब्राह्मणवादी समाज पर करारा प्रहार होता है जो जाति के आधार पर योग्यता का पैमाना बनाते और श्रमजीवी व्यक्तियों और समाजों को हिकारत […]

 

 

 

दीपक शर्मा युवा कहानीकार और शिक्षक है। वे कहानियों के साथ लगातार सामाजिक मुद्दों पर लिखते और उन पर मुखर होकर बोलते हैं । यह बोलना दरअसल जातिवादी और ब्राह्मणवादी समाज पर करारा प्रहार होता है जो जाति के आधार पर योग्यता का पैमाना बनाते और श्रमजीवी व्यक्तियों और समाजों को हिकारत की नज़र से देखते हैं। दीपक इस साजिश में छिपे श्रम-शोषण को अच्छी तरह पहचानते हैं। अपर्णा से इस बातचीत में दीपक ने अपनी कहानियों के साथ नाई समाज के संकटों, संघर्षों और उपलब्धियों के बारे में चर्चा की है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bollywood Lifestyle and Entertainment