Saturday, January 25, 2025
Saturday, January 25, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराष्ट्रीयभारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम ने संन्यास की खबरों का किया खंडन, कहा-...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम ने संन्यास की खबरों का किया खंडन, कहा- अभी फिटनेस पर दूँगी ध्यान

नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम ने आज अपने संन्यास की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि उनके संन्यास वाले बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने अभी संन्यास नहीं लिया है। जब भी वह संन्यास लेंगी तो खुद मीडिया के सामने आएंगी। फ़िलहाल मैं फिटनेस पर ध्यान दे रही हूँ। […]

नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम ने आज अपने संन्यास की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि उनके संन्यास वाले बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने अभी संन्यास नहीं लिया है। जब भी वह संन्यास लेंगी तो खुद मीडिया के सामने आएंगी। फ़िलहाल मैं फिटनेस पर ध्यान दे रही हूँ।

बुधवार को मैरी कॉम के संन्यास की खबर पर देशभर में तहलका मच गया था। मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया था कि ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज मैरी कॉम ने संन्यास ले लिया है।

दरअसल, भारत की सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक मैरी कॉम ने बुधवार को कहा था कि बढ़ती आयु उन्हें अधिकतर टूर्नामेंट में भाग लेने से रोकती है और कॅरियर लगभग समाप्त हो चुका है।

हालांकि, अब दूसरे इंटरव्यू में मैरी कॉम ने पुष्टि की कि वह अभी तक रिटायर नहीं हुई हैं, लेकिन इसको लेकर योजना जरूर बना रही हैं। दिग्गज मुक्केबाज ने कहा कि मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट देखी हैं, जिनमें कहा गया है कि मैंने संन्यास ले लिया है। मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। मैं संन्यास लेने की कगार पर हूँ, लेकिन अभी संन्यास नहीं लिया है।’

बुधवार को मैरी ने एक इवेंट में कहा था कि मुझ में अभी भी भूख है, लेकिन दुर्भाग्य से उम्र सीमा तय होने के कारण मैं किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकती। मैं ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहती हूँ, लेकिन मुझे (आयु सीमा के कारण) खेल छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। मुझे रिटायर होना है। मैंने अपने जीवन में सब कुछ हासिल किया है।

मैरी कॉम का आरोप है कि उनके इस बयान को मीडिया और सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने इसके पीछे की पूरी कहानी भी बताई।

मैरी कॉम ने कहा कि मैं बीते 24 जनवरी को डिब्रूगढ़ में एक स्कूल के कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई थीं। तब मैं बच्चों को प्रेरित कर रही थी। इसी दौरान मैंने कहा था कि मुझ में अभी भी खेलों में उपलब्धि हासिल करने की भूख है, लेकिन ओलम्पिक में उम्र सीमा की वजह से भाग नहीं ले सकती। हालांकि, मैं खेलना जारी रख सकती हूँ। मैं अभी भी फिटनेस पर ध्यान दे रही हूँ और जब भी संन्यास लूंगी तो सभी को इसकी जानकारी दे दूँगी।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here