जनआंदोलन ही जातिगत जनगणना का हल

वीडियो टीम, गाँव के लोग डॉट कॉम

0 329

आज हम गाँव के लोग के कार्यक्रम आमने-सामने में उत्तर प्रदेश में सक्रिय संगठन रिहाई मंच के प्रमुख चेहरे और संगठन के महासचिव राजीव यादव से रूबरू हैं। राजीव लगातार जनता के मुद्दों पर संघर्ष कर रहे हैं। वे तकरीबन बीस वर्षों से लगातार दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के मसलों पर लड़ रहे हैं। राजीव रिहाई मंच के जरिये बेगुनाहों, वंचितों, शोषितों के मानवाधिकारों-लोकतांत्रिक अधिकारों, संवैधानिक अधिकारों के उल्लंघन के मुद्दों को पूरी सक्रियता के साथ उठा रहे हैं। एक मानवाधिकार संगठन के रूप में रिहाई मंच सामाजिक न्याय और संविधान सम्मत अधिकारों के लिए लड़ने वाला संगठन है। राजीव यादव आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। वे गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के मसलों को सदन तक ले जाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.