Thursday, November 14, 2024
Thursday, November 14, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमविविधइलाहाबाद विवि में छात्रसंघ भवन में नेता मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

इलाहाबाद विवि में छात्रसंघ भवन में नेता मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर याद किया गया

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर सैकड़ो की तादाद में छात्र उपस्थित रहे।

आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक, भारत के पूर्व रक्षामंत्री एवं उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘धरतीपुत्र’ पद्म विभूषण से सम्मानित श्रद्धेय नेता मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाई गई और श्रद्धा सुमन अर्पित करके सादर नमन किया गया। नेताजी मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर आकर छात्रसंघ बहाली का आदेश दिया था। सैकड़ों की तादाद में छात्रों ने नेताजी की इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ भवन पर पुण्यतिथि मनाई। विश्वविद्यालय के छात्रों ने कहा कि नेताजी हमेशा हम जैसे नौजवानो के दिलों में जिंदा है और जिंदा रहेंगे। हम सभी उनके दिखाएं मार्ग पर सतत चलने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें –मिर्जापुर : बाँध में पर्याप्त पानी होने के बाद भी सात किलोमीटर रैकल टेल सूखी, धान की फसल बर्बाद होने की कगार पर 

इस मौके पर समाजवादी छात्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अजय यादव सम्राट, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव श्री अखिलेश गुप्ता गुड्डू, गौरव गोंड, प्रियांशु विद्रोही, आशुतोष मौर्य, इष्टदेव, विकास यादव, अनूप यादव, विकास कोरी, शिवबली यादव, सुधीर क्रन्तिकारी, अभिषेक यादव, हरिओम, शैलेन्द्र यादव, उज्जवल, अमित, विनय, आयुष, अनिल, आदर्श, अमन, प्रिंस, विभोज, आदर्श, शैलेन्द्र, विशाल, प्रियांशु सरोज, विनय गौतम, उज्जवल पटेल, शिवपाल, प्रियांशु, आकाश वर्मा, अभय शर्मा, विकास गौतम, अमन निषाद, प्रियांशु मिश्रा, निशांत मोदनवाल समेत बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।(प्रेस विज्ञप्ति)

यह भी पढ़ें –वाराणसी : आठ गांवों की जिंदगी को नारकीय बना चुका है हरित कोयला प्लांट

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here