Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराष्ट्रीयसंघ की राजनीति ने देश में सांप्रदायिक ताकतों को मुसलमानों पर हमले...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

संघ की राजनीति ने देश में सांप्रदायिक ताकतों को मुसलमानों पर हमले की दी  छूट 

वर्ष 2014 के बाद भारत की धर्ननिरपेक्षता पर लगातार हमला हुआ है। देश में हिंदुत्ववादी विचारधारा ने लगातार सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश की है। रोजाना एक-दो खबरें सुनाई दे रही हैं। केवल पुलिस-प्रशासन ही नहीं बल्कि जनप्रतिनिधि भी गैर जिम्मेदाराना बयान दे आग भड़का रहे हैं।

 संघ परिवार और इसके समर्थकों की बढ़ती संख्या द्वारा आम जनता और प्रशासन के बीच राजनीति में नियमित रूप से घोला जा रहा सांप्रदायिक जहर मुस्लिमों पर कई हमलों के लिए जिम्मेदार है। सबसे दुखद बात यह है कि हाल की घटनाओं ने दिखाया है कि अब बच्चों और शिशुओं को भी इन हमलों का निशाना बनाया जा रहा है।

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक छोटे से कस्बे मालवन में 15 साल के एक मुस्लिम लड़के को पुलिस ने पकड़ लिया, उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया और 25 फरवरी को नगर निगम ने उनकी छोटी-सी कबाड़ की दुकान को ध्वस्त कर दिया। यह सब विश्व हिंदू परिषद से जुड़े एक व्यक्ति द्वारा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर किया गया, जिसमें कहा गया था कि जब वह लड़के के घर के पास से गुजर रहा था, तो उसने उस बच्चे को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच देखते हुए ‘पाकिस्तान के समर्थन में’ नारे लगाते हुए सुना। शिकायत की दूरगामी प्रकृति पर विचार किए बिना और किसी भी तरह की जांच किए बिना, पुलिस लड़के के घर पहुंची और डरे हुए और सदमे में डूबे बच्चे को घसीट कर ले गई। चूंकि वह नाबालिग था, इसलिए उसे सुधार गृह भेज दिया गया, जबकि उसके माता-पिता को जेल भेज दिया गया। भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 197 (राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक आरोप, दावे) और 3 (5) (सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने में कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत उनके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं। इन धाराओं का इस्तेमाल अब शर्मनाक नियमितता के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के खिलाफ किया जा रहा है, जबकि नफरत फैलाने वाले हिन्दू, जो वास्तव में इन अपराधों के दोषी होते हैं, निश्चित रूप से, खुलेआम बच निकलते हैं।

इस घटना के अगले दिन, कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला और मांग की कि उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले इस परिवार को इलाके से बाहर निकाल दिया जाए। उसी दिन उसकी कबाड़ की दुकान को बुलडोजर से गिरा दिया गया।

यह भी पढ़ें –सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूछे गए सवालों से क्यों बच रही है मोदी सरकार

जबकि माता-पिता को जमानत दे दी गई और लड़के को उसके चाचा को सौंप दिया गया, लेकिन उनकी पीड़ा खत्म नहीं हुई। उन्हें अपनी आजीविका से वंचित कर दिया गया है। उनका बच्चा सदमे में है और इतना आतंकित है कि बोलने से इंकार कर रहा है। स्थानीय भाजपा विधायक नीलेश राणे इस मुद्दे का राजनीतिक लाभ उठाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। राणे का आरोप है कि लड़के का पिता एक बेहद संदिग्ध व्यक्ति है और शायद वह एक जिहादी है और उन्होंने उसे जिले से बाहर निकालने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है।

इस परेशान करने वाले तथ्य के अलावा कि अब छोटे बच्चों को भी सांप्रदायिक हमलों का शिकार बनाया जा रहा है, यह खतरनाक बात है कि पुलिस, जिसने उन्हें अमानवीय और कानूनी रूप से संदिग्ध तरीके से गिरफ्तार किया, तथा नगरपालिका के अधिकारियों, जिन्होंने कानूनी मंजूरी के बिना ही बुलडोजर के इस्तेमाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के हाल के फैसले का उल्लंघन करते हुए उसके पिता की दुकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया, की मिलीभगत सामने आई है।

जब पत्रकारों ने नगर निगम अधिकारियों से उनकी कार्रवाई के बारे में पूछा, तो उन्होंने यह दलील देने की कोशिश की कि दुकान ‘अवैध’ थी और पुलिस ने उन्हें इसे तुरंत ध्वस्त करने के लिए कहा था। दूसरी ओर, पुलिस ने कहा कि वे इस बात की ‘जांच’ कर रहे हैं कि तोड़फोड़ क्यों की गई। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने दुकान की सुरक्षा के लिए क्या किया, तो उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की भीड़ की मौजूदगी के कारण वे ऐसा नहीं कर सके। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि मोटरसाइकिल रैली और तोड़फोड़ के दर्शक के रूप में वास्तव में बहुत कम लोग मौजूद थे। यह इस तथ्य को रेखांकित करता है कि भले ही सांप्रदायिक हमले में बड़ी संख्या में प्रतिभागी न हों, लेकिन इस तरह के हमले से जो ध्रुवीकरण पैदा होता है, वह कई अन्य लोगों को हिंदुत्व के पाले में लाता है।

मालवन की घटना के कुछ ही समय बाद एक और भयावह घटना हुई। 2 मार्च को राजस्थान पुलिस ने अलवर जिले में इमरान के घर पर देर रात छापा मारा। वहां कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी। इमरान की पत्नी रजीदा अपनी दो महीने की बच्ची अलीशदा के साथ सो रही थी। पुलिस ने रजीदा और उसके बच्चे को बिस्तर से घसीटा और नतीजा यह हुआ कि बच्ची नीचे गिर गई। रजीदा ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन उसे झोपड़ी से बाहर धकेल दिया गया और उसने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने उसके नवजात बच्चे का सिर जूतों से कुचल दिया और उसे मार डाला।

यह भी पढ़ें –राष्ट्रवादी राजनीति की छत्रछाया में हिंदू त्यौहारों में बढ़ती साम्प्रदायिकता

परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। अगले दिन, दोनों समुदायों के कई ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया और तब जाकर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस के अनुसार, जांच लंबित रहने तक तीन पुलिसकर्मियों को सजा के तौर पर ‘लाइन हाजिर’ कर दिया गया है। सांप्रदायिक नफरत के कारण पुलिस कर्मियों ने एक मासूम बच्चे के साथ इस तरह का जघन्य अपराध किया है, यह एक खतरनाक संकेत है।

ऐसी स्थिति में जब प्रशासनिक अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने को तैयार हैं और पुलिसकर्मी बच्चों और शिशुओं के खिलाफ अपराध कर रहे हैं, संघ परिवार की ध्रुवीकरण की राजनीति के खिलाफ जनता में आक्रोश और प्रभावी विरोध की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है। (अनुवादक संजय पराते अखिल भारतीय किसान सभा से संबद्ध छत्तीसगढ़ किसान सभा के उपाध्यक्ष हैं।) (साभार : क्रॉस बिल)

सुभाषिणी अली
सुभाषिणी अली
लेखिका महिला आंदोलन की राष्ट्रीय नेत्री तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्षस्थ निकाय पोलिट ब्यूरो की सदस्य हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here