28 मई को नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होने वाला उद्घाटन चर्चा का सबसे बड़ा विषय बना हुआ है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित न करने पर विपक्ष के 21 राजनीतिक दलों ने नए संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर दिया है। इस पर 24 मई को ‘समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों (कांग्रेस, डीएमके, शिवसेना (उद्धव ठाकरे), सपा, टीएमसी, आप, जेएमएम, राजद, जदयू, एनसीपी, सीपीआई, राष्ट्रीय लोकदल इत्यादि) द्वारा जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है, ‘नए संसद भवन का उद्घाटन एक महत्वपूर्ण अवसर है। हमारे इस विश्वास के बावजूद कि सरकार लोकतंत्र को खतरे में डाल रही है। साथ ही जिस निरंकुश तरीके से नए संसद का निर्माण किया गया था, उसकी हमारी अस्वीकृति के बावजूद हम अपने मतभेदों को दूर करने और इस अवसर को चिन्हित करने के लिए तैयार थे।हालांकि, राष्ट्रपति मुर्मू को दरकिनार करते हुए नए संसद भवन का उद्घाटन करना प्रधानमंत्री मोदी का निर्णय न केवल एक गंभीर अपमान है, बल्कि लोकतंत्र पर सीधा हमला है, जो इसके अनुरूप प्रतिक्रिया की मांग करता है।’
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 79 में कहा गया है कि ‘संघ के लिए एक संसद होगी, जिसमें राष्ट्रपति और दो सदन होंगे, जिन्हें क्रमशः राज्यों की परिषद और लोगों की सभा के रूप में जाना जायेगा।’ राष्ट्रपति न केवल भारत में राज्य का प्रमुख होता है, बल्कि संसद का अभिन्न अंग भी होता है। वह ही संसद को बुलाता है, सत्रावसान करता है और संबोधित करता है। संक्षेप में, राष्ट्रपति के बिना संसद कार्य नहीं कर सकती है।फिर भी, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के बिना नए संसद भवन का उद्घाटन करने का निर्णय लिया है। यह अशोभनीय कृत्य राष्ट्रपति के उच्च पद का अपमान भी करता है। संविधान के पाठ और भावना का उल्लंघन करता है। यह सम्मान के साथ सबको साथ लेकर चलने की उस भावना का को कमजोर करता है, जिसके देश ने अपनी पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति का स्वागत किया था।
संसद को लगातार खोखला करने वाले प्रधानमंत्री के लिए अलोकतांत्रिक कृत्य कोई नई बात नहीं है! संसद के विपक्षी सदस्यों को अयोग्य, निलंबित और मौन कर दिया गया है, जब उन्होंने भारत के लोगों के मुद्दों को उठाया। सत्ता पक्ष के सांसदों ने संसद को बाधित किया है। तीन कृषि कानूनों सहित विवादास्पद कई विधेयकों को बिना किसी बहस के पारित कर दिया गया और संसदीय समितियों को व्यवहारिक रूप निष्क्रिय कर दिया गया है। नया संसद भवन सदी में एक बार आने वाली महामारी (कोरोना) के दौरान बड़े खर्च पर बनाया गया है, जिसमें भारत के लोगों या सांसदों से कोई परामर्श नहीं किया गया है, जिनके लिए यह स्पष्ट रूप में बनाया जा रहा है।
जब लोकतंत्र की आत्मा को संसद से निष्काषित कर दिया गया है, तो हमें नई इमारत में कोई मूल्य नहीं दिखता। हम नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के अपने सामूहिक निर्णय की घोषणा करते हैं। हम निरंकुश प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के खिलाफ शब्दों और भावनाओं में लड़ना जारी रखेंगे। साथ ही अपना संदेश सीधे भारत के लोगों तक ले जाएंगे।’
विपक्ष की आपत्ति दो और बातों को लेकर है। पहला यह कि स्वाधीनता संग्राम से जुड़े गाँधी सहित अन्य महत्वपूर्ण लोगों से जुड़ी तिथियों की उपेक्षा कर माफीवीर और नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने वाले सावरकर की जन्मतिथि पर ही नए संसद भवन का उद्घाटन क्यों? दूसरा, भारत की नई संसद में स्पीकर की कुर्सी के पास राजदंड सेंगोल को स्थापित करना राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तम्भ का अपमान है। राजदंड राजशाही के वक्त दी जाती थी, लेकिन अब कोई राजा अपनी माँ के पेट से नहीं पैदा होता। संविधान ने भारत के हर नागरिक को वोट का अधिकार दिया है, जिससे हमारा शासक चुनकर आता है। फिर मोदी सरकार राजशाही का प्रतीक क्यों थोप रह है? विपक्षी बुद्धिजीवियों का यह भी तर्क है कि जब ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी इत्यादि देश अपनी पुरानी संसद से काम चला रहे हैं तो भारत जैसा देश, जो मोदी राज में आर्थिक रूप से रसातल में चला गया है, बावजूद इसके बारह सौ करोड़ से अधिक खर्च करके नया संसद भवन बनाने की विलासिता कैसे एन्जॉय कर सकता है? बहरहाल, उपरोक्त कारण से नए संसद को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लेने वाले 21 विपक्षी (राजनैतिक दल) और बुद्धिजीवी इसे संघ-भाजपा के गुलामी के प्रतीकों के मुक्ति अभियान से जोड़कर नहीं देख पा रहे हैं। अगर देखने की कोशिश करते तो पाते कि संघ के राजनीतिक संगठन भाजपा ने इसकी आड़ में गुलामी के एक बड़े प्रतीक की मुक्ति के काम को अंजाम दे दिया है और भविष्य में हिन्दू वोटों के ध्रुवीकरण के लिए इसका इस्तेमाल करेगी।
यह भी पढ़ें…
पर्यावरण दोहन के दौर में केदारनाथ और सुंदरलाल बहुगुणा की याद
भाजपा ने जो अभूतपूर्व राजनीतिक सफलता अर्जित की है, उसके पृष्ठ में आम लोगों की धारणा है कि धर्मोन्माद के जरिये ही उसने सफलता का इतिहास रचा है, जो गलत भी नहीं है। पर, यदि और गहराई में जाए तो यह साफ नजर आएगा कि धर्मोन्माद फ़ैलाने के लिए भाजपा के पितृ संगठन ने सारी पटकथा गुलामी के प्रतीकों की मुक्ति के नाम पर रची और इसका अभियान चलाने के लिए रामजन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति और धर्म स्थान मुक्ति यज्ञ समिति इत्यादि संगठन साधु-संतों के नेतृत्व में खड़ी की। संघ ने भारतीय समाज में साधु-संतों की स्वीकार्यता को ध्यान रखकर ऐसा किया। साधु-संत हिन्दू समाज में एक ऐसे विशिष्ट प्राणी के रूप में विद्यमान हैं, जिनके कदमों में लोटकर राष्ट्रपति से लेकर राज्यपाल, पीएम से लेकर सीएम तक खुद को धन्य महसूस करते हैं। गुलामी के प्रतीकों की मुक्ति-अभियान में उनकी भूमिका युद्ध के मोर्चे पर अग्रिम पंक्ति में तैनात फ़ौजियों जैसी रही। साधु-संतों के रामजन्मभूमि जैसे गुलामी के विराट प्रतीक की मुक्ति के अभियान में अग्रिम मोर्चे पर तैनात होने के कारण ही देखते ही देखते यह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों में स्वाधीनोत्तर भारत में सबसे बड़े आंदोलन का रूप अख़्तियार कर चुका है। साधु-संतों के नेतृत्व में रामजन्मभूमि की मुक्ति के नाम पर चले आंदोलन के फलस्वरूप ही भाजपा पहले राज्यों और बाद में केंद्र की सत्ता पर काबिज होते हुये आज राजनीतिक रूप से अप्रतिरोध्य बन गयी है। लेकिन रामजन्मभूमि का जितना उपयोग करना था, भाजपा कर चुकी है। न्यायालय के फैसले से राममंदिर निर्माण शुरू होने के बाद अब उसका राजनीतिक उपयोग करने लायक कुछ बचा नहीं है। इसलिए संघ परिवार को गुलामी के किसी अन्य प्रतीक की जरूरत थी, जिसके मुक्ति की लड़ाई के जरिये धर्मोन्माद फैलाकर नए सिरे से सत्ता कब्जाने का मार्ग प्रशस्त हो सके। 16 मई, 2022 को ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग ने वह काम कर दिया है, इसलिए बाबरी मस्जिद की भांति काशी में औरंगजेब द्वारा बनवाई गई मस्जिद के ध्वस्तीकरण में सर्वशक्ति लगाकर संघ परिवार वैसा कुछ लाभ लेना ही चाहेगा जैसा, रामजन्मभूमि मुक्ति आन्दोलन से लिया गया था। ऐसे में देश को रामजन्मभूमि मुक्ति आन्दोलन जैसा भयावह दौर देखने की मानसिक प्रस्तुति ले लेनी चाहिए।
भयावह दौर देखने की मानसिक प्रस्तुति लेने की इसलिए भी जरूरत है, क्योंकि गुलामी के प्रतीकों का कोई अंत नहीं है। रामजन्मभूमि की मुक्ति के बाद वाराणसी के ज्ञानवापी की मुक्ति तो उसके लिस्ट में आ ही चुकी है। ज्ञानवापी के बाद उसके टारगेट में मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति है। इससे आगे गुलामी के प्रतीक के रूप में जौनपुर की अटाला मस्जिद, अहमदाबाद की जामा मस्जिद, बंगाल के पांडुआ की अदीना मस्जिद, खजुराहों की आलमगिरी मस्जिद जैसी अनेकों मस्जिदें संघ की लिस्ट में हैं, जिनके विषय में भाजपा का दावा है कि वे मंदिरों को ध्वस्त कर विकसित की गयी है। अगर मुसलमान शासकों ने असंख्य मंदिर और दरगाह खड़ा किए तो ईसाई शासकों के सौजन्य से दिल्ली में संसद भवन, प्रदेशों में विधानसभा भवनों सहित सड़कों, रेललाइनों, देवालयों, शिक्षालयों, चिकित्सालयों और कल-कारखानों के रूप मे भारत के चप्पे-चप्पे पर गुलामी के असंख्य प्रतीक खड़े हुए। ऐसे में भाजपा गुलामी के एक प्रतीक को मुक्त कराएगी तो दूसरे के मुक्ति अभियान में जुट जायेगी। अंग्रेजों द्वारा खड़े किए गए गुलामी के प्रतीकों में सबसे बड़ा प्रतीक भारत का वह संसद भवन है, जिसके विकल्प में नए संसद भवन का उद्घाटन होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें…
दीनदयाल उपाध्याय की भव्य प्रतिमा वाले शहर में पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की उपेक्षा
ब्रिटिश वास्तुकार एड्विन लैंडसियर लूट्यन्स और हर्बर्ट बेकर द्वारा पुराने संसद भवन का डिजाइन किया था, जो 1921-1927 तक 83 लाख के खर्चे में छह सालों में बनकर तैयार हुआ, जिसका उद्घाटन 18 जनवरी, 1927 को हुआ था। उस समय देश में सर्वोच्च वायसराय हुआ करते थे और उन्हीं से इस सांसद भवन का उद्घाटन भी करवाया गया। 1926 से 1931 तक लॉर्ड इरविन भारत के वायसराय थे। इस कारण भारत में संसद भवन के उद्घाटन का सौभाग्य उन्हें ही हाथ लगा। संसद भवन 566 मीटर व्यास में बना था, लेकिन बाद में ज्यादा जगह की जरूरत पड़ी तो वर्ष 1956 में संसद भवन में दो और मंजिलें जोड़ी गईं। उस समय इस भवन को संसद भवन नहीं, बल्कि हाउस ऑफ पार्लियामेंट कहा जाता था। इस पार्लियामेंट में ब्रिटिश सरकार की विधान परिषद काम करती थी और आजादी के बाद से यहां हमारे देश के सांसद बैठने लगे और इसे संसद कहा जाने लगा। गुलामी के इस बड़े प्रतीक की जगह नया संसद भवन खड़ा करने की योजना कैसे बनी, इसे जानने के लिए थोड़ा अतीत में विचरण करना पड़ेगा।
9 नवम्बर, 1989 को विश्व हिन्दू परिषद् ने हजारों भक्तों के साथ अयोध्या में राममंदिर का शिलान्यास किया, किन्तु मामला कोर्ट में चला गया। इसी जगह मंदिर बनाने के लिए मंडल की रिपोर्ट प्रकाशित होने के कुछ सप्ताह बाद लालकृष्ण अडवाणी ने 25 सितम्बर, 1990 से रथ यात्रा शुरू की, जिसके फलस्वरूप देश की अपार जन और धन की हानि हुई। बहरहाल, मामला प्रायः 30 साल तक कोर्ट में अटके रहने के बाद 9 नवम्बर, 1990 को इस ऐतिहासिक विवाद का पटाक्षेप करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने विवादित भूमि को भगवान राम का जन्मस्थान मानते हुए निर्णय राम मंदिर के पक्ष में सुनाया, जिसका भूमि पूजन नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त, 2020 को किया। भूमि पूजन के लिए 5 अगस्त की तिथि चुनने के पीछे भी एक इतिहास था। 2019 में 5 अगस्त को ही एक नाटकीय घटनाक्रम के मध्य प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त कर अपना एक बड़ा चुनावी एजेंडा पूरा करने के साथ ही हिन्दू नायक के रूप में अपनी छवि को नई ऊंचाई दे दिया था। कोरोना काल के जोखिम भरे दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राममंदिर निर्माण का भूमि पूजन करवाने के पीछे उनका मकसद खुद को हिन्दू धर्म-संस्कृति के सबसे बड़े उद्धारक की छवि प्रदान करना था। इस दिशा में 13 दिसंबर, 2021 को प्रधानमंत्री द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण एक बहुत ही प्रभावी कदम रहा। इसके जरिये मोदी खुद को संभवतः शंकराचार्य से बड़े हिन्दू धर्म के उद्धारक ही छवि प्रदान करने के साथ हेट पॉलिटिक्स को एक नई उंचाई देने का प्रयास किये थे। उस दौरान उन्होंने एक बड़ा संदेश दे दिया था कि जब-जब औरंगजेब का उभार होता है, संग-संग शिवाजी का भी उदय होता है। इसके जरिये जहाँ उन्होंने औरंगजेब को हिन्दू धर्म संस्कृति का विनाशक चिन्हित किया वहीं, शिवाजी के उदय की याद दिलाकर खुद को सबसे बड़ा उद्धारक होने का संकेत कर दिया था।
यह भी पढ़ें…
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में RTE के तहत निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों पर हो रही सेंधमारी
बहरहाल, 5 अगस्त, 2019 को धारा 370 ख़त्म करने के दिन लोकसभा तथा राज्यसभा ने सरकार से संसद के नए भवन के निर्माण के लिए आग्रह किया था। इसके बाद 5 अगस्त को बहुप्रतीक्षित राम मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हुआ। उस अवसर पर प्रधानमंत्री ने राम मंदिर आन्दोलन की तुलना स्वतंत्रता आंदोलन जैसे संघर्ष व समर्पण से करते हुए कहा था कि ‘जिस तरह स्वतंत्रता की भावना का प्रतीक 15 अगस्त का दिन है, उसी तरह कई पीढ़ियों के अखंड व एकनिष्ठ प्रयासों का प्रतीक 5 अगस्त का दिन है।’ राम मंदिर भूमि पूजन के जरिये मुसलमानों द्वारा खड़े किए गए गुलामी के प्रतीक का विकल्प देने के बाद उनका ध्यान अंग्रेजों द्वारा संसद भवन के रूप में खड़े किए गुलामी के सबसे बड़े प्रतीक की ओर गया और उन्होंने आजादी के प्रतीक का ‘प्रतीक’ खड़ा करने के लिए विपक्ष से सलाह लिए बिना 10 दिसंबर, 2020 को संसद नए भवन का शिलान्यास कर दिया। चूंकि उन्होंने गुलामी के प्रतीकों का विकल्प खड़ा करने के दौरान तमाम नियम कायदों और विपक्ष की अनदेखी करते हुए खुद की छवि सुपरमैन की बनाई है, इसलिए उस छवि को और चटखदार बनाने के लिए वह विपक्ष और बुद्धिजीवियों की अनदेखी करते हुए अपने हिसाब से 28 मई को नए संसद का उद्घाटन करने जा रहे हैं। अब वह 2024 में राम मंदिर का भूमि पूजन, 13 दिसंबर, 2021 को किए गए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण के साथ नए संसद जैसे आजादी के प्रतीक का उपयोग करेंगे। ऐसे में विपक्ष को यह मानकर आगे की रणनीति अख्तियार करने की कोशिश करनी चाहिए कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दलगत हित में गुलामी के बड़े प्रतीक का विकल्प खड़ा करने में 1200 करोड़ फूंक डाले हैं। संसदीय गतिविधियों के परिचालन के लिए पुराना संसद भवन पर्याप्त था, पर महज राजनीतिक फायदे के लिए नया संसद भवन खड़ा कर दिया है।
[…] नई गुलामी का प्रतीक है नया संसद भवन […]
नया ससद भवन बन कर तैयार हो गया। राजनैतिक फायदे के लिए अनुसूचित जनजाति का राष्ट्रपति भी आ गया । अब पेंच संघ में जा कर फंस गया । ओबीसी तो तब भी एक बार बर्दाश्त किया जा सकता है उसका शुद्धिकरण कर क्षत्रिय या ब्राह्मण बनाया जा सकता है लेकिन क्या किया जाय एसटी का उनके शुद्धिकरण की तो कोई व्यवस्था ही नहीं दी गई है विधान में । अतः मजबूरी थी । जितना मोर नाचेगा उतना ही मोरानी नाचेगी ।