गार्गी नेचुरोपैथी के निःशुल्क शिविर में मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ

0 476

वाराणसी। गार्गी नेचुरोपैथी क्लिनिक द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर के सामने दौलतपुर कालीजी मंदिर रोड (पाण्डेयपुर) में किया गया। शिविर में मरीजों को विभिन्न प्रकार के बीमारियों से बचाव के बाबत जानकारियां दी गईं।

स्वास्थ्य शिविर में नेचुरोपैथ डॉ. अनिता ने विभिन्न रोगों का प्राकृतिक विधि और बिना किसी साइड इफेक्ट के इलाज के टिप्स दिए। उन्होने कहा कि गार्गी नेचुरोपैथी क्लिनिक शुगर, ब्लड प्रेशर, थायराइड, अस्थमा, पथरी, बवासीर, भगन्दर, किडनी, हार्ट ब्लाकेज, कैंसर, माइग्रेन, लीवर, पेट, मोटापा, बढ़ा वजन, हाइपरटेन्शन, एलर्जी, कुष्ठ रोग, मुंहासा, सोराइसिस, स्त्री रोग, मानसिक रोग, पैरालिसिस, बाल रोग जैसी गम्भीर रोगों का शर्तियाँ इलाज करती है। स्वास्थ्य शिविर में आए लोगों ने अपना बीपी और वजन की जाँच कराकर कई रोगों के ईलाज की प्राकृतिक विधि से समाप्त करने की जानकारी हासिल की।

शिविर को संबोधित करते अधिवक्ता प्रेमप्रकाश

शिविर में आए अवधेश कुशवाहा ने बताया कि मेरा बरसों का गठिया व घुटनों के दर्द में आराम हुआ है और मेरा वजन भी कम हुआ है पेट भी अब सही है। जनकराजी ने बताया कि उनका हार्ट ब्लाकेज यहां के ईलाज से बिना बाईपास सर्जरी और दवा के ठीक हो रहा है। उर्मिला ने बताया कि मुझे वर्षों से पीसीओडी की समस्या थी जिसमें पिछले नौ महीने से लगातार ब्लीडिंग भी शुरू हो गई थी। यहां के इलाज से तीन दिन में ही काफी आराम हो गया है। शिविर में मुख्य रूप से पूजा, शिवानी, कृष्ण कुमार यादव, प्रेम प्रकाश ने सक्रीय भूमिका निभाई। शिविर में प्रभावती देवी, अधिवक्ता डॉ. चंद्रजीत यादव, कृतिका उपाध्याय, मीरा देवी, नेहा पटेल, राजकुमारी, सुशीला देवी, मलावती, सुषमा, जनकराजी, सन्ध्या मौर्या, दुलारी देवी, निर्मेश शुक्ला, सुशीला यादव, रीना सिंह, रेखा सिंह, गीता देवी सहित दर्जनों लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.