Thursday, December 5, 2024
Thursday, December 5, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमसंस्कृतिप्रलेसं के राज्य सम्मेलन में कला-साहित्य-संस्कृति के प्रश्नों पर चिंतन

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

प्रलेसं के राज्य सम्मेलन में कला-साहित्य-संस्कृति के प्रश्नों पर चिंतन

इंदौर।  प्रगतिशील लेखक संघ का दो दिवसीय 13 वां राज्य सम्मेलन आगामी 19 व 20 नवंबर को अनूपपुर में आयोजित होगा। इस हेतु तैयारियाँ की जा रही हैं। सम्मेलन में अपने समय की अनेक चुनौतियां, समसामयिक गतिविधियों के माध्यम से कला, साहित्य एवं संस्कृति के प्रश्नों पर विचार विमर्श किया जाएगा।  प्रलेसं प्रदेश राज्य कार्यकारिणी […]

इंदौर।  प्रगतिशील लेखक संघ का दो दिवसीय 13 वां राज्य सम्मेलन आगामी 19 व 20 नवंबर को अनूपपुर में आयोजित होगा। इस हेतु तैयारियाँ की जा रही हैं। सम्मेलन में अपने समय की अनेक चुनौतियां, समसामयिक गतिविधियों के माध्यम से कला, साहित्य एवं संस्कृति के प्रश्नों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
 प्रलेसं प्रदेश राज्य कार्यकारिणी की इंदौर में संपन्न बैठक में इस आयोजन के लिए विचार किया गया। प्रलेसं के राष्ट्रीय सचिव विनीत तिवारी एवं राज्य महामंत्री शैलेंद्र शैली ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में इंदौर इकाई के अलावा अनूपपुर, भोपाल, जबलपुर, मंदसौर, धार, सागर, देवास, उज्जैन, शहडोल के प्रतिनिधियों ने शिरकत की थी। इन प्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र की इकाइयों द्वारा विगत वर्षों में संपन्न गतिविधियों की जानकारी दी एवं आगामी कार्य योजनाओं पर अपने विचार रखे।  श्री तिवारी एवं श्री शैली ने बताया कि राज्य सम्मेलन में समसामयिक विषयों के अलावा देश में अभिव्यक्ति पर निरंतर बढ़ रहे प्रहार, लेखकों, चिंतकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं पर हो रही प्रताड़ना पर विचार किया जाएगा। आगामी वर्ष में विख्यात लेखक हरिशंकर परसाई जन्म शताब्दी पर वर्ष भर के होने वाले आयोजनों पर निर्णय लिए जाएंगे। सम्मेलन में भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) द्वारा नाट्य प्रस्तुति होगी। अनेक पुस्तकों, चित्रों का विमोचन, पुस्तक एवं चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उन्होंने कार्यकारिणी की बैठक में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रीतमलाल दुआ सभागृह के प्रबंधकों, भारतीय जीवन बीमा निगम कर्मचारी यूनियन एवं बैंक कर्मचारी, अधिकारी यूनियन के पदाधिकारियों का आभार माना।
गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here