Sunday, April 27, 2025
Sunday, April 27, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतिइलेक्टोराल बॉण्ड का सीरियल नम्बर का खुलासा न करने के मामले में...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

इलेक्टोराल बॉण्ड का सीरियल नम्बर का खुलासा न करने के मामले में एसबीआई को सुप्रीम कोर्ट की नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को इलेक्टोराल बॉण्ड से जुड़े यूनिक अल्फा न्यूमेरिक नंबर नहीं बताने पर कड़ी फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक को इलेक्टोराल बॉण्ड से जुड़े यूनिक अल्फा न्यूमेरिक नंबर नहीं बताने के लिए नोटिस जारी किया है।

न्यायालय ने कहा, राजनीतिक दलों द्वारा प्राप्त चुनावी बॉण्ड की विशिष्ट अक्षरांकीय संख्या (यूनीक अल्फा-न्यूमेरिक नंबर) का खुलासा करना चाहिए था। न्यायालय ने इस संबंध में बैंक से जवाब मांगा।

 यूनिक अल्फा-न्यूमेरिक नंबर के माध्यम से ही किस कंपनी या व्यक्ति ने किस दल को कितनी रकम चुनावी चंदे के रूप में दिया है इसका मिलान किया जा सकता है।

प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली संविधान पीठ ने निर्वाचन आयोग की उस अर्जी पर सुनवाई की जिसमें चुनावी बॉण्ड मामले में न्यायालय के 11 मार्च के आदेश के एक हिस्से में संशोधन का अनुरोध किया गया है।

सुनवाई के दौरान एसबीआई के अदालत में मौजूद न होने और अधूरा डेटा देने पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने नजाजगी जताते हुए कहा, ‘हमने इलेक्टोराल बॉण्ड से जुड़ी सभी जानकारी सार्वजनिक करने के लिए कहा था। इनमें बॉण्ड के खरीददार, बॉण्ड की रकम और खरीदने की तारीख शामिल है। बॉण्ड के सीरियल नंबर को आपने नहीं बताया। हमने अपने फैसले में सभी जानकारी सार्वजनिक करने के लिए कहा था। अदालत में यदि सुनवाई चल रही है तो एसबीआई को यहाँ मौजूद होना था।‘

 

न्यायालय ने अपने पंजीयक (न्यायिक) को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग द्वारा सीलबंद कवर में सौंपे गए आंकड़ों को स्कैन किया जाए और उन्हें डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराया जाए।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वकील प्रशांत भूषण और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल के इन अभ्यावेदनों पर गौर किया कि एसबीआई ने चुनावी बॉण्ड की विशिष्ट अक्षरांकीय संख्या का खुलासा नहीं किया है।

पीठ ने बैंक को नोटिस जारी किया और मामले में आगे की सुनवाई के लिए 18 मार्च की तिथि तय की।

निर्वाचन आयोग ने अपनी अर्जी में कहा कि न्यायालय के 11 मार्च के आदेश में कहा गया था कि सुनवाई के दौरान सीलबंद लिफाफे में उसके द्वारा शीर्ष अदालत को सौंपे गए दस्तावेजों की प्रतियां आयोग के कार्यालय में रखी जाएं लेकिन उसने अपने पास दस्तावेजों की कोई प्रति नहीं रखी है।

यह भी पढ़ें –

चुनावी बॉण्ड का आंकड़ा जारी, खरीदारों में अरबपति और भुनाने वालों में भाजपा सबसे आगे

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here