Sunday, September 8, 2024
Sunday, September 8, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलबनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में जलाई गयी मनुस्मृति की प्रतीकात्मक प्रतियां

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में जलाई गयी मनुस्मृति की प्रतीकात्मक प्रतियां

वाराणसी। बनारस हिन्दू विश्वविदद्यालय में 25 दिसंबर को मनुस्मृति की प्रतीकात्मक प्रतियाँ जलाई गईं। भगत सिंह छात्र  मोर्चा के  8-10 की संख्या में छात्रों ने सादे कागज पर मनुस्मृति के कुछ श्लोक और उसके कुछ बारे में लिखकर आग के हवाले कर दिया। इस दौरान ब्राह्मणवाद और हिन्दुत्व पर इन छात्रों की तरफ से टिप्पणी […]

वाराणसी। बनारस हिन्दू विश्वविदद्यालय में 25 दिसंबर को मनुस्मृति की प्रतीकात्मक प्रतियाँ जलाई गईं। भगत सिंह छात्र  मोर्चा के  8-10 की संख्या में छात्रों ने सादे कागज पर मनुस्मृति के कुछ श्लोक और उसके कुछ बारे में लिखकर आग के हवाले कर दिया। इस दौरान ब्राह्मणवाद और हिन्दुत्व पर इन छात्रों की तरफ से टिप्पणी भी की गईं। ब्राह्मणवाद मुर्दाबाद, मनुवाद मुर्दाबाद, जातिवाद को खत्म करो के साथ ही ब्राह्मणवाद की छाती पर फुले, आंबेडकर और ज्योतिबा के विचारों वाले राज करेंगे जैसे नारे भी लगाए गए।

कार्यक्रम में उपस्थित भगत सिंह मोर्चा के छात्रों ने अपने सम्बोधन में कहा कि 25 दिसंबर को बाबा साहब आंबेडकर ने सामाजिक बुराइयों के कारण मनुस्मृति का दहन किया था, वे समस्याएँ अभी भी हमारे भारतीय समाज में जस की तस बनी हुई हैं। महिलाओं, और दलित समाज  के साथ आज भी दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है। इस अन्याय के खिलाफ खड़े होते हुए हमने आज मनुस्मृति दिवस मनाया और मनुस्मृति का प्रतीकात्मक दहन किया।

भगत सिंह यूथ मोर्चा की सचिव इप्शिता कहती हैं कि, डॉ भीम राव आंबेडकर ने जिन सामाजिक बुराइयों के खात्मे के लिए मनुस्मृति को 25 दिसंबर 1927 को जलाया था। वे सामाजिक बुराइयाँ आज भी समाज में बनी हुई हैं। हमें इन सामाजिक बुराइयों को दूर करना है, जिसके लिए हमें एक लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। इप्शिता आगे कहती हैं कि बाबा साहब आंबेडकर ने कहा था कि मनुस्मृति ब्राह्मणवाद का प्रतीक है। मनुस्मृति में  कहा गया है कि शूद्रों को विद्या प्राप्ति का कोई अधिकार नहीं है। धन रखने का अधिकार नहीं है। मेरा कहना है कि मनुस्मृति दलितों को मानसिक गुलामी के लिए लिखी गयी थी ताकि गुलाम बने रहें। मनुस्मृति जलाना एक रेडिकल स्टेप है। आज भी हम देख रहे हैं कि हमारे समाज की पूरी व्यवस्था ब्राह्मणवादी है। आज भी देखा जाय तो दलितों के पास न तो शिक्षा है और ना ही धन है।

इससे पूर्व दिल्ली विश्वविद्यालय में आइसा के ‘उठो मेरे देश’ अभियान के अंतर्गत मार्च निकालकर मनुस्मृति को जलाया गया। जबकि उससे पहले जेएनयू में भी मनुस्मृति को जलाया गया था।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here