Friday, December 13, 2024
Friday, December 13, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलराजस्थान : न्यायालय से ऊपर हुई राज्य सरकार, शूटर रोहित के घर...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

राजस्थान : न्यायालय से ऊपर हुई राज्य सरकार, शूटर रोहित के घर पर चलाया बुलडोजर

राजस्थान। राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले में अब राजस्थान में भी बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। पुलिस की सूचना पर जयपुर ग्रेटर नगर निगम द्वारा गोगामेड़ी शूटर रोहित राठौर के खातीपुरा के सुंदर नगर स्थित अवैध निर्माण तोड़ा गया। सुखदेव सिंह ने गोगामेड़ी की बीते दिनों हत्या कर दी […]

राजस्थान। राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले में अब राजस्थान में भी बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। पुलिस की सूचना पर जयपुर ग्रेटर नगर निगम द्वारा गोगामेड़ी शूटर रोहित राठौर के खातीपुरा के सुंदर नगर स्थित अवैध निर्माण तोड़ा गया।

सुखदेव सिंह ने गोगामेड़ी की बीते दिनों हत्या कर दी गई थी जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। गोगामेड़ी 2017 से ही गैंगस्टर रोहित गोदारा के निशाने पर थे।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में राजस्थान के कुख्यात डॉन आनंदपाल की मौत के विरोध में एक बड़ा धरना-प्रदर्शन हुआ था। इस धरने में गोगामेड़ी ने भी हिस्सा लिया था, लेकिन वह धरने को बीच को बीच में छोड़ कर ही चले गए थे। उनकी यह बात रोहित गोदारा पसंद नहीं आई और इसी के चलते वह गोगामेड़ी को मरवाना चाहता था।

पुलिस की मानें तो, सुखदेव सिंह की हत्या का आरोपी शूटर नितिन फौजी पहले ही जयपुर में मौजूद था। उसके पास एक कुरियर ब्वॉय ने हथियार पहुँचाए थे। इसके बाद कपड़ा व्यापारी नवीन शेखावत, नितिन फौजी और एक अन्य शूटर रोहित राठौर, गोगामेड़ी के घर पर पहुँचे।

गौरतलब है कि शूटर रोहित की भी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से निजी दुश्मनी थी। गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद उनकी पत्नी ने हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और उन पर सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर कुछ दिन पहले धरना दिया था। प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना हटाया गया।

बहरहाल, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्या मामले के आरोपी रोहित राठौर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है।

उल्लेखनीय है कि राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसम्बर की दोपहर जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। श्याम नगर इलाक़े में उनके घर मिलने के बहाने आए तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसमें इस घटनाक्रम में एक हमलावर की भी मौत हो गई थी। वहीं, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गंभीर हालत में मानसरोवर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here