बनारस की सुप्रसिद्ध गायिका सरोज वर्मा अब किसी परिचय का मुहताज नहीं हैं। उन्होंने लोक और उपशास्त्रीय दोनों में उल्लेखनीय प्रस्तुतियाँ दी हैं। देश के अनेक प्रतिष्ठित मंचों से अपनी कला का परचम लहराने वाली सरोज वर्मा ने गायन में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है और हर परेशानी से पार पाया है। वे आकाशवाणी की ए ग्रेड की कलाकार हैं। पूजा से बातचीत में उन्होंने अपनी संगीत यात्रा के बारे में विस्तार से बताया है। बीच-बीच में अपनी सुमधुर आवाज में कई गीत भी गाये हैं। देखिये और चैनल को सब्सक्राइब भी कीजिये।
इधर बीच
ग्राउंड रिपोर्ट
संगीत जितना चित्त में उतरेगा उतना वजनदार होता जायेगा
बनारस की सुप्रसिद्ध गायिका सरोज वर्मा अब किसी परिचय का मुहताज नहीं हैं। उन्होंने लोक और उपशास्त्रीय दोनों में उल्लेखनीय प्रस्तुतियाँ दी हैं। देश के अनेक प्रतिष्ठित मंचों से अपनी कला का परचम लहराने वाली सरोज वर्मा ने गायन में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है और हर परेशानी से पार पाया […]

Previous article
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।



