भागीदारी की बात बाहर चाहे जितनी हो लेकिन महिलाओं को घर में ही समेटने की कोशिशें होती हैं !

वीडियो टीम , गाँव के लोग डॉट कॉम

0 257

जागृति राही बनारस के सामाजिक कार्यकर्ताओं में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। एक गांधीवादी परिवार से निकलने वाली जागृति को समाज में उतरकर काम करने की प्रेरणा अपने परिवार से ही मिली। विगत पच्चीस वर्षों से वे महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यकों के बीच लगातार काम कर रही हैं। उनके अनुभवों का व्यापक दायरा है। उन्होंने पर्यावरण और किसानों से जुड़े मुद्दों पर होने वाले संघर्षों में भी सक्रियता से हिस्सेदारी की है। गाँव के लोग के लिए पूजा से बातचीत के इस पहले हिस्से में जागृति ने अपने जीवन-संघर्ष और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम और उससे जुड़े अनुभवों पर बात की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.