Thursday, September 12, 2024
Thursday, September 12, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलमथुरा अग्निकांड में दो और लोगों की मौत, आधा दर्जन लोगों की...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

मथुरा अग्निकांड में दो और लोगों की मौत, आधा दर्जन लोगों की हालत गम्भीर

मथुरा (भाषा)। जिले में राया कस्बे में दिवाली के दिन रविवार को अस्थाई पटाखा बाजार अग्निकांड में बुरी तरह झुलसे दो और लोगों की मौत हो गई है। इस प्रकार इस हादसे में अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। पुलिस ने बताया कि इनके अलावा करीब दस और झुलसे […]

मथुरा (भाषा)। जिले में राया कस्बे में दिवाली के दिन रविवार को अस्थाई पटाखा बाजार अग्निकांड में बुरी तरह झुलसे दो और लोगों की मौत हो गई है। इस प्रकार इस हादसे में अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। पुलिस ने बताया कि इनके अलावा करीब दस और झुलसे हुए लोगों का उपचार भी चल रहा है जिनमें आधा दर्जन की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, रविवार को राया थाना क्षेत्र के गोपालबाग में अस्थायी पटाखा बाजार में संदिग्ध रूप से शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग में सात दुकानें जलकर राख हो गई थीं तथा 14 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। राया के थाना प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर ने बताया कि इस घटना में झुलसे दो और लोगों ने बुधवार को दम तोड़ दिया। इससे पहले दो भाइयों की मौत हो चुकी थी। इस प्रकार हादसे में मृतकों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मृत्यु अखिल भारतीय चिकित्सा संस्थान (एम्स) एवं दूसरे की मृत्यु सफदरजंग अस्पताल में हुई है।

उन्होंने बताया कि मृतकों में एक मांट क्षेत्र के गांव पिपरैला, जाबरा निवासी सहायक अध्यापक श्रीपाल भारद्वाज (55) थे जो मांट विकासखंड की ग्राम पंचायत हुमायूं के मजरा नगला दानी स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे।बुधवार को मरने वाला दूसरा मृतक सुरीर थाना क्षेत्र के गांव तुलागढ़ी का धर्मेंद्र उर्फ पप्पू (40) बताया जा रहा है। उसका इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था। धर्मेंद्र की मौत की खबर मिलते ही तुलागढ़ी गांव शोक में डूब गया।

यूपी के महराजगंज में मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो की मौत

महराजगंज। जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर शोभनाथ यादव ने बताया कि मृतकों की पहचान अनिल साहनी (32) और विनोद साहनी (38) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अनिल और विनोद विपरीत दिशा से आ रहे थे, जब बुधवार रात यहां कोल्हुई इलाके के पैसिया लालैन गांव में उनकी मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here