Sunday, January 26, 2025
Sunday, January 26, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमवीडियोवाराणसी : नट बस्ती के लोगों का अंगूठा लगवाने के बावजूद कोटेदार...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

वाराणसी : नट बस्ती के लोगों का अंगूठा लगवाने के बावजूद कोटेदार नहीं देता राशन

विकास के दावे करने वाली भाजपा सरकार को शायद यह एहसास नहीं है कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के नहवानीपुर गांव की नट बस्ती में सरकारी योजनाओं की असल स्थिति कुछ और ही है।

विकास के दावे करने वाली भाजपा सरकार को शायद यह एहसास नहीं है कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के नहवानीपुर गांव की नट बस्ती में सरकारी योजनाओं की असल स्थिति कुछ और ही है। यहां के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं, जिनमें सबसे प्रमुख है स्वच्छ पेयजल की कमी। “हर घर नल जल योजना” का उद्देश्य यहां पूरी तरह विफल होता दिख रहा है, क्योंकि बस्ती के लोग आज भी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। इसके अलावा, राशन वितरण में भी भारी खामियां हैं, जहां अंगूठा लगाने के बावजूद कोटेदार राशन नहीं दे रहा है। इन समस्याओं से जूझते हुए नट बस्ती के लोग अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि सरकार की योजनाएं केवल कागजों तक सीमित रह गई हैं।

 

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here