Wednesday, July 16, 2025
Wednesday, July 16, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलफोटो भेजने को लेकर हुए विवाद में युवक की चाकू मार कर...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

फोटो भेजने को लेकर हुए विवाद में युवक की चाकू मार कर हत्या

बेंगलुरु (भाषा)।  बेंगलुरु ग्रामीण जिले के डोड्डाबल्लापुरा के पास एक ढाबे पर फोटो खिंचवाने के बाद हुए झगड़े के चलते एक समूह ने 18 वर्षीय एक किशोर की चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। ‘ढाबे’ के प्रवेश द्वार पर एक दीवार है जिस पर खूबसूरत चित्रकारी […]

बेंगलुरु (भाषा)।  बेंगलुरु ग्रामीण जिले के डोड्डाबल्लापुरा के पास एक ढाबे पर फोटो खिंचवाने के बाद हुए झगड़े के चलते एक समूह ने 18 वर्षीय एक किशोर की चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। ‘ढाबे’ के प्रवेश द्वार पर एक दीवार है जिस पर खूबसूरत चित्रकारी है। लोग इसकी ओर आकर्षित होते हैं। अक्सर कई लोग फोटो खिंचवाने के लिए वहां आते हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को दीपावली पर सूर्या और उसके तीन दोस्त दीवार के सामने अपनी तस्वीरें खींच रहे थे। तभी ढाबे पर दोपहर का भोजन करने के लिए एक अन्य समूह वहां पहुंचा और उनसे अपनी भी तस्वीरें लेने के लिए कहा। अधिकारी ने बताया कि सूर्या और उसके दोस्तों ने शुरू में इनकार कर दिया लेकिन बाद में वे सहमत हो गए। इसके बाद समूह ने सूर्या और उसके दोस्तों से फोटो तुरंत उनके एक व्हाट्सएप नंबर पर भेजने के लिए कहा। लेकिन सूर्या ने उन्हें बताया कि तस्वीरें कैमरे से ली गई हैं, इसलिए इन्हें सीधे मोबाइल फोन पर नहीं भेजा जा सकता क्योंकि इन्हें पहले डाउनलोड करना होगा और सिस्टम में डालना होगा।

अधिकारी ने बताया, लेकिन दूसरा समूह इस बात पर अड़ा रहा कि वे तस्वीरें तुरंत उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेज दें। उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर दोनों समूहों के बीच विवाद हो गया और एक आरोपी ने तेज धार वाला एक हथियार निकाल कर सूर्या के सीने पर वार कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान दिलीप के तौर हुई है। अधिकारी के अनुसार, घायल सूर्या मौके पर ही गिर गया। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चाकू के घाव के कारण उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी समूह अपनी मोटरसाइकिलों पर वहां से भाग गया। पुलिस अधीक्षक (बेंगलुरु ग्रामीण जिला) मल्लिकार्जुन बालदानी ने कहा ‘घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित के दोस्तों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। हमने घटना में शामिल पांच आरोपियों में से दो की पहचान कर ली है और बाकी की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।’

कर्नाटक के बेलागावी में व्यक्ति की चाकू और तलवार से हमला कर हत्या; सात लोग गिरफ्तार

बेलगावी (भाषा)। जिले के गोकाक कस्बे में एक 23 वर्षीय युवक की दूसरे समुदाय के लोगों के एक समूह ने तलवार और चाकू से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने मामले के संबंध में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, संतोष शानुर की हत्या के बाद उसके समुदाय से जुड़े करीब 150 लोग रविवार को हत्या के 10 आरोपियों के घरों के समीप एकत्र हो गए और पथराव किया। पुलिस ने बताया कि पूरी रात हालात तनावपूर्ण बने रहे। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भीड़ को समझा-बुझाकर तितर-बितर किया गया और हालात पर काबू पाया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दरअसल रविवार को मुनैश नाम के एक व्यक्ति की आरोपी समूह ने कथित रूप से पिटाई की थी। इसलिए संतोष अपने दोस्तों के साथ आरोपियों के घर पर वजह जानने के लिए गया था। अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत जल्द ही झगड़े में तब्दील हो गई। अधिकारी के मुताबिक, झगड़े के दौरान आरोपी समूह ने संतोष पर तलवार और चाकू से हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि उसे गंभीर चोटें आईं थीं और आनन-फानन में उसे पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।अधिकारी ने आगे बताया कि शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ कि पीड़ित और आरोपी के बीच दुश्मनी थी और दोनों के बीच पैसों को लेकर कुछ विवाद था। उन्होंने बताया कि तथ्यों को सत्यापित किए जाने की जरूरत है।

बेलगावी पुलिस अधीक्षक भीमशंकर गुलेड ने बताया, ‘हालात काबू में हैं। हमने सात आरोपियों को पकड़ लिया है, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी बचे तीन आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। आरोपी फिलहाल फरार हैं।’

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bollywood Lifestyle and Entertainment