Thursday, November 21, 2024
Thursday, November 21, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलवाराणसी : BHU में छात्रा से गैंगरेप के तीनों आरोपी गिरफ्तार, दो...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

वाराणसी : BHU में छात्रा से गैंगरेप के तीनों आरोपी गिरफ्तार, दो भाजपा के पदाधिकारी

वाराणसी। बीएचयू में बीते एक नवम्बर को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कैम्पस के बाहर छात्रा से गैंगरेप में लंका पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में भेलूपुर थाना क्षेत्र के बृज इंक्लेव कॉलोनी निवासी कुणाल पांडेय, बजरडीहा के जीवधीपुर निवासी आनंद और सक्षम पटेल हैं। आरोपियों में कुणाल बीजेपी आईटी सेल वाराणसी […]

वाराणसी। बीएचयू में बीते एक नवम्बर को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कैम्पस के बाहर छात्रा से गैंगरेप में लंका पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में भेलूपुर थाना क्षेत्र के बृज इंक्लेव कॉलोनी निवासी कुणाल पांडेय, बजरडीहा के जीवधीपुर निवासी आनंद और सक्षम पटेल हैं।

आरोपियों में कुणाल बीजेपी आईटी सेल वाराणसी का महानगर संयोजक और सक्षम महानगर सह-संयोजक है। गैंगरेप व छात्रा का नग्न वीडियो बनाने का तीसरा आरोपी आनंद उर्फ अभिषेक चौहान भी भाजपा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

दुष्कर्म का यह मामला बीएचयू के इतिहास में ऐसा पहला मामला रहा है, जिसमें गन प्वॉईंट पर किसी छात्रा से गैंगरेप किया गया था।

इस मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर भाकपा माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि ‘सत्ताधारी पार्टी से जुड़े होने के कारण इनकी गिरफ्तारी में दो माह लग गए। पुलिस इन पर हाथ डालने से बचती रही।’

गिरफ्तारी के लिए बीएचयू के छात्र-छात्राओं ने बड़े आंदोलन न किए होते, तो शासक पार्टी से सम्बंधित होने के चलते मामला रफा-दफा कर दिया जाता। अंतत: छात्र आंदोलन का दबाव काम आया। पार्टी ने अभियुक्तों को कड़ी सजा की माँग की है।

माले नेता ने आगे कहा कि इनकी गिरफ्तारी से भाजपा का चाल, चरित्र व चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ है। भाजपा सांसद बृजभूषण महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न में न्यायालय में आरोपित हैं।

दुद्धी भाजपा विधायक (अब पूर्व) रामदुलार गोड़ को नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 25 साल जेल की सजा मिली है। अब बीएचयू-आईआईटी रेप कांड में भी जुड़ाव भाजपा से निकला है। ऐसे में भाजपा को अपनी कथनी और करनी पर नजर डालने के लिए अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस मामले को लेकर कहा कि पहली नवम्बर की इस शर्मनाक घटना के बाद ही मैंने कहा था कि आरोपी बीजेपी से जुड़े लोग हैं। बावजूद इसके मेरे खिलाफ ही कार्रवाई कर दी गई। भाजपा अपने खिलाफ बोलने वालों को ऐसे ही चुप कराती है। बीएचयू में छात्रा से हुए दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपी भाजपा के पदाधिकारी हैं, जिससे यह साबित हो जाता है कि पार्टी के लोग ही हमारी बहन-बेटियों के साथ आपराधिक मामलों को बढ़ावा दे रहे हैं। बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ… जैसा नारा देकर यह हमारी बच्चियों का शोषण कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, यही हमारी माँग है।

वाराणसी के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के ऑफिशियल पैड पर जारी कार्यकर्ताओं की सदस्यता

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने भी इस मामले के आरोपी भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की है। कहा कि इस घटना की जाँच में इतना विलम्ब होना निराशाजनक है।

सुधाकर यादव ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर बीएचयू गेट पर चले आंदोलन के दौरान संघ-भाजपा से जुड़े एबीवीपी के गुंडों ने आइसा-बीसीएम के छात्रों पर हमला किया था। ऐसा करते हुए वे अपने ही परिवार के आरोपियों की हिमायत कर रहे थे। अब अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद सब कुछ साफ हो चुका है, लिहाजा आइसा-बीसीएम के छात्रों पर दर्ज मुकदमे भी वापस होने चाहिए और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

पहली नवम्बर की रात क्या हुआ था

आईआईटी बीएचयू में एक नवम्बर की रात करीब डेढ़ बजे छात्रा न्यू गर्ल्स हॉस्टल से घूमने के लिए निकली थी। परिसर में गाँधी स्मृति छात्रावास चौराहे पर उसका दोस्त मिला। दोनों कर्मनवीर बाबा मंदिर के पास पहुँचे ही थे, तभी पीछे से बुलेट सवार तीन युवक आए, छात्रा तथा उसके दोस्त को रोका। कुछ देर बाद डरा-धमकाकर उसके दोस्त को भगा दिया।

बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय के साथ एक आरोपी

इसके बाद युवक छात्रा से छेड़खानी करने लगे। उसके कपड़े उतारकर उसके साथ घिनौनी हरकत की। वीडियो बनाने लगे। विरोध करने पर मारा भी। चीखने-चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। उसका फोन भी ले लिया।

यह भी पढ़ें…

बीएचयू छेड़छाड़ मामले में कांग्रेस का आरोप अपराधियों को पकड़ने में कोताही की जा रही है

घटना के दूसरे दिन ही सीसीटीवी कैमरे में चेतगंज में तीनों बुलेट पर कैद हुए। वही फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल है। चूंकि उस समय संदिग्ध के तौर पर चिह्नित हुए लेकिन राजनैतिक प्रोफाइल मजबूत होने के कारण पुलिस इन पर हाथ नहीं डाल रही थी। लंका पुलिस ने की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 354 (स्त्री लज्जा भंग करना), 506 (धमकी देना) और आईटी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

कुणाल पांडेय के पिता जितेंद्र पांडेय का निधन हो चुका है। वह बीकॉम तक पढ़ा है। घर पर ही रहता था। आनंद उर्फ अभिषेक चौहान के पिता मुन्ना पावरलूम चलाते हैं। आनंद दसवीं पास है। सक्षम के पिता विजय पटेल प्राइवेट नौकरी करते हैं। वह इंटरमीडिएट पास है। तीनों एक साथ रहते थे और अक्सर घूमने निकल जाते थे।

यह भी पढ़ें…

बीएचयू में छात्रा से छेड़खानी के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन

लीपापोती की ‘राजनीति’ की भेंट चढ़ती जा रही है गैंगरेप पीड़िता की आवाज़

गैंगरेप की घटना के बाद बीएचयू की सुरक्षा में परिवर्तन, सेना के रिटायर्ड अधिकारी परिसर में होंगे तैनात

बीएचयू फिर शर्मसार, चलती बस में छात्रा से छेड़खानी, सुरक्षाकर्मी निलंबित

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here