मधुमक्खी पालन से फसल का उत्पादन कई गुना बढ़ जाता है

गांव के लोग की टीम

1 227

बहराइच के किसान मेले में शहद के स्टाल पर पहुंचने के बाद शिव चन्द्र सिंह ने हमें जामुन, अजवाइन और तुलसी के फ्लेवर वाला शहद चखाया जो वास्स्तव में बाजार में मिलने वाले शहद के स्वाद में एकदम अलग था. आयुर्वेद में स्वास्थ्य के लिए शहद को लाभकारी बताया गया है. शिवचंद्र सिंह अलग-अलग फ्लेवर के शहद का उत्पादन करते हैं और उसकी प्रोसेसिंग किस तरह होती है के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

1 Comment
  1. Johnny Key says

    It is in point of fact a nice and helpful piece of information. I am happy that you simply shared this useful information with us. Please keep us informed like this. Thanks for sharing.

Leave A Reply

Your email address will not be published.