किसान नेता व सामाजिक कार्यकर्ता राघवेंद्र भाई ने कहा कि जातिवार जनगणना के सवाल पर संघर्षशील शक्तियों को एकजुट कर सड़कों पर लड़ाई खड़ी करनी होगी, और किसान आंदोलन की तर्ज पर ही आगे बढ़ना होगा। फादर आनंद ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जाति जनगणना आंदोलन हिंदू-मुस्लिम-सिक्ख- इसाई सभी धर्मों के पसमांदा का आंदोलन है, और यह आंदोलन न केवल सबको सामाजिक न्याय दिलायेगा बल्कि आने वाले समय में विराट बहुजन एकता को भी फिर से स्थापित करेगा। सम्मेलन की अध्यक्षता समाजवादी चिंतक नीति भाई ने किया और संचालन कम्युनिस्ट फ्रंट के जिला संयोजक सागर गुप्ता ने किया।