Sunday, October 13, 2024
Sunday, October 13, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमवीडियोसुविधाहीन अस्पताल में मरीज को बचा पाने का कन्विक्शन खतरनाक होता है

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

सुविधाहीन अस्पताल में मरीज को बचा पाने का कन्विक्शन खतरनाक होता है

यह सफलता डॉ ओमशंकर से ज्यादा मरीजों की है जो इलाज के लिए दूरदराज जाने की परेशानी से बच पाए। जीवन की आधारभूत जरूरत जैसे शिक्षा और स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार की श्रेणी में शामिल करने की आवाज़ लगातार उठा रहे हैं।

डॉ ओमशंकर मरीजों को ठीक करने के साथ समाज में असामनता,अशिक्षा और स्वास्थ्यहीन जनता को सभी अधिकार और सुविधाएँ मुहैय्या कराने के प्रतिबद्ध हैं. पूर्वांचल,बिहार और उसके आसपास के इलाकों में अनुपलब्ध सुविधाओं के लिए लम्बी लड़ाई लड़ रहे हैं और कुछ जगहों पर सफलता हासिल की,यह सफलता डॉ ओमशंकर से ज्यादा मरीजों की है जो इलाज के लिए दूरदराज जाने की परेशानी से बच पाए. जीवन की आधारभूत जरूरत जैसे शिक्षा और स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार की श्रेणी में शामिल करने की आवाज़ लगातार उठा रहे हैं. उनका कहना है कि हर व्यक्ति को स्वस्थ और अच्छी राजनीति करनी ही चाहिए बिना राजीनीति के सामाजिक आंदोलन अपनी मंजिल तक नहीं पहुँच सकते. रामजी यादव के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने स्वास्थ्य और समाज में फैली असामनता को लेकर न केवल चिंता प्रकट की बल्कि उन मुद्दों के लिए वे खुद सड़क पर उतर शुरुआत कर चुके हैं.देखिये,शेयर कीजिये और सब्सक्राइब भी कीजिये

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।
1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here