प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) आप से मांग करता है कि उपरोक्त लखनऊ जिला कारागार के मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की सीबीआई जांच या उच्च न्यायालय में कार्यरत न्यायमूर्ति से न्यायिक जांच कराने का कष्ट करें ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। साथ ही कानपुर में विवेक तिवारी और गोरखपुर में मनीष गुप्ता की हत्या के मामले की तरह रुपेश कुमार के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और उनके परिवार के एक सदस्य को 'ओ.एस.डी.' पद की सरकारी नौकरी देने का कष्ट करें।
अतः प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) आप से मांग करता है कि उपरोक्त लखनऊ जिला कारागार के मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की सीबीआई जांच या उच्च न्यायालय में कार्यरत न्यायमूर्ति से न्यायिक जांच कराने का कष्ट करें ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। साथ ही कानपुर में विवेक तिवारी और गोरखपुर में मनीष गुप्ता की हत्या के मामले की तरह रुपेश कुमार के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और उनके परिवार के एक सदस्य को ‘ओ.एस.डी.’ पद की सरकारी नौकरी देने का कष्ट करें। वहीं, हमीरपुर की घटना में पीड़ित संतोष कुमार प्रजापति की मूल तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कराने का कष्ट करें। इनके अलावा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के दौरान कुम्हार समुदाय के 50 से ज्यादा लोगों की हत्याएं हुई हैं, उन सभी मामलों की सीबीआई जांच कराने और पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मुआवजा और समूह ‘क’ वर्ग की सरकारी नौकरी देने का कष्ट करें। अगर उपरोक्त मांगे नहीं मांगी गई तो प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) और कुम्हार समुदाय पीड़ितों को न्याय दिलाने के बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश शासन और सरकार की होगी।

बहुत दुःखद घटना।
ऐसे मामलों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।
यदग कार्रवाई नहीं होती षमझा समझा जायेगा, प्रशासन भी सामंतियों के साथ है।