दिवि फ़ाउंडेशन के बीरभद्र सिंह दोषी अधिकारियों को दण्डित करते हुए पीड़ितों को बीस- बीस लाख मुवाअजा देने की माँग रखी है और कहा कि मुसहरों को इनकी पुश्तैनी ज़मीन पर से बिना नोटिस उजाड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं दलित फ़ाउंडेशन के फेलो अनिल कुमार ने बनवासियो से कहा कि अपनी पीड़ा का स्लोगन लिख प्रत्येक उजाड़े गये व शेष उजाड़े जा रहें घरों पर लगाने की सलाह दी।
