ओ गौरैय्या ओ बया तुम सब कहाँ हो…

गाँव के लोग डॉट कॉम की टीम

0 482

 

 

बनारस के सामाजिक और सांस्कृतिक परिवेश में अशोक आनंद एक अनिवार्य उपस्थिति हैं। उनके व्यक्तित्व के अनेक आयाम हैं। वे बनारस के एक वरिष्ठ और मशहूर संदर्शक (टूरिस्ट गाइड) हैं। बनारस में होनेवाले अनेक कार्यक्रमों के कुशल प्रस्तोता, अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी और अशोक मिशन स्कूल के संचालक हैं। बरसों पहले आकाशवाणी वाराणसी से प्रसारित कृषि जगत कार्यक्रम के अशोक भइया हैं। सत्तर साल की उम्र में युवाओं जैसे जोश-खरोश वाले अशोक आनंद सिद्धहस्त कवि और गद्यकार भी हैं। पूजा से बातचीत में उन्होंने अनेक मुद्दों पर प्रकाश डाला और अपनी कवितायें सुनाईं। लीजिये आप भी सुनिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.